Good Friday 2025 Wishes in Hindi| Image source: Meta AI
Good Friday 2025 Wishes in Hindi: गुड फ्राइडे ईसाई धर्म में एक महत्वपूर्ण दिन है, जो यीशु मसीह के सूली पर चढ़ने और उनके बलिदान को याद करता है। यह दिन ईसा मसीह के जीवन, मृत्यु और पुनरुत्थान के महत्व को दर्शाता है। गुड फ्राइडे पर लोग प्रार्थना, उपवास और चिंतन करते हैं, और यीशु के बलिदान के माध्यम से मानवता के लिए प्रेम और मोक्ष की प्राप्ति को मनाते हैं।
2025 में ईस्टर कब है
इस साल गुड फ्राइडे 18 अप्रैल, शुक्रवार को है। ईसा मसीह ने इस दिन संसार को अलविदा कहा था लेकिन फिर भी इसे गुड फ्राइडे के नाम से जाना जाता है क्योंकि प्रभु ईसा मसीह ने मानवता के लिए बलिदान देकर पूरी दुनिया को धर्म के मार्ग पर चलने की शिक्षा दी थी। जहां एक ओर गुड फ्राइडे को प्रभु ईसा मसीह संसार को अलविदा कह गए थे, वहीं लगभग दो दिन बाद रविवार के दिन प्रभु ईसा मसीह फिर से जीवित हो गए। गुड फ्राइडे के बाद आने वाले रविवार को ईस्टर के नाम से जाना जाता है।
Good Friday 2025 Wishes
1. जरा सा मुस्कुरा देना गुड फ्राइडे का दिन है,
शिकवे दिल से भुला देना, गुड फ्राइडे का दिन है,
नेकी से नेकी की दुआ करना खुदा से हर वक्त,
दुआ देना, दुआ लेना, गुड फ्राइडे का दिन है!
Happy Good Friday 2025
2. कैसे कह दूं कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गई,
मैं जब भी रोया मेरे प्रभु यीशु को खबर हो गई…
हैप्पी गुड फ्राइडे 2025
3. जीवन में ज्यादा रिश्ते हो या न हो,
लेकिन जो भी रिश्ते हैं उनमें
प्यार और एक दूसरे का साथ होना बहुत जरूरी है,
प्रभु यीशु मसीह की असीम कृपा आप पर बनी रहे।
Happy Good Friday 2025
4. मुस्कुराएं, जश्न मनाएं आज गुड फ्राइडे का दिन है
शिकवे सभी दिल से भुलाएं, आज गुड फ्राइडे का दिन है.
हैप्पी गुड फ्राइडे 2025
5. मनुष्य को ईश्वर का पाठ पढ़ाया
दिन गुड फ्राइडे का है आया
Happy Good Friday
6. नेकी करके चलना जीवन एक है
परोपकार अनेक हैं।
Happy Good Friday
7. प्रार्थना है कि प्रभु यीशू मसीह
अपना प्यार, कृपा और आशीर्वाद
सदा आपके ऊपर बनाए रखें
गुड फ्राइडे की आपको हार्दिक शुभकामनाएं..