Shiva Yoga/Jyestha Nakshatra: हिंदू धर्म में हर दिन, तिथि, ग्रह, नक्षत्र, देवी-देवता और तीज-त्योहारों का खास महत्व होता है। ग्रहों के परिवर्तन से सभी राशियों पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। ऐसे में कल शुक्रवार को धन की देवी मां लक्ष्मी की उपायना की जाएगी। साथ ही कल ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है यानी कल से ज्येष्ठ मास की शुरुआत हो रही है। ज्येष्ठ मास के पहले दिन शिव योग, सिद्ध योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और ज्येष्ठा नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है, जिससे कल के दिन का महत्व भी बढ़ गया है। इससे कुछ राशियों को विशेष रुप से लाभ मिलेगा। आइए जानते हैं…
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए कल का दिन शुभ साबित होगा। कोई अधूरी इच्छा पूरी हो सकती है। अचानक धन लाभ के योग भी बन रहे हैं। माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी। रोजगार की तलाश करने वाले युवाओं के करियर की कल से शुरुआत हो सकती है। जीवनसाथी के साथ रिश्ते मजबूत होंगे।
सिंह राशि
सिंह राशि वाले जातकों के लिए कल का दिन बहुत बढ़िया रहने वाला है। लंबे समय के अटके हुए काम पूरे होंगे। नौकरी करने वाले जातकों को करियर में मजबूती के नए व अनेक अवसर प्राप्त होंगे। मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी। जीवनसाथी के रिश्ते मजबूत होंगे।
वृश्चिक राशि
Shiva Yoga/Jyestha Nakshatra: वृश्चिक राशि वालों के लिए कल का दिन फायदेमंद रहने वाला है। विदेश से व्यापार करने वालों को अच्छा लाभ होगा। दोस्तों के साथ मौज मस्ती करते नजर आएंगे। नौकरी करने वाले जातकों को किसी दूसरी कंपनी से अच्छा ऑफर मिल सकता है। । पारिवारिक और वैवाहिक जीवन की बात करें तो सभी समस्याएं दूर होंगी।