2023 Sawan Somwar

2023 Sawan Somwar: इस साल10 जुलाई को सावन का पहला सोमवार, दो महीने का होगा सावन मास, 31 अगस्त को विसर्जन

2023 Sawan Somwar इस साल10 जुलाई को सावन का पहला सोमवार, दो महीने का होगा सावन मास, 31 अगस्त को अंतिम

Edited By :  
Modified Date: July 4, 2023 / 02:59 PM IST
,
Published Date: May 22, 2023 8:48 am IST

रायपुर: हिंदू पंचांग के अनुसार श्रावण मास (2023 Sawan Somwar) के सभी सोमवार के दिन उपवास के लिए शुभ माने जाते हैं। इन्हें श्रावण सोमवार या सावन सोमवार व्रत के नाम से जाना जाता है। कई लोग सावन के दौरान सोलह सोमवार या सोलह सोमवार व्रत भी रखते हैं। सावन मास इस साल अधिक मास के कारण दो माह का होगा। इसलिए इस साल सावन चार जुलाई से शुरू हो रहे हैं, जो 31 अगस्त को समाप्त होंगे। सावन मास के दौरान भगवान शिव को जल के साथ-साथ बेलपत्र, धतूरा, शमी की पत्ती आदि चढ़ाना शुभ माना जाता है। इसके साथ ही इस महीने में ही कांवड़ यात्रा आरंभ हो जाती है। इसके साथ ही कुंवारी कन्याएं मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए सोलह सोमवार का व्रत आरंभ करती हैं।

शिव जी भरेंगे झोली, आज सोमवार को इन राशियों पर धनवर्षा का योग, व्यवसाय में भारी फायदे के संकेत

Saptahik Rashifal : 28 मई तक मौज में रहेंगे इन राशि वाले जातक, घर में लगेगा धन का अंबार 

Sawan Somwar 2023 date

इस बार सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई, सावन का दूसरा सोमवार 17 जुलाई, सावन का तीसरा सोमवार 24 जुलाई, सावन का चौथा सोमवार 31 जुलाई, सावन का पांचवा सोमवार सात अगस्त, सावन का छठा सोमवार 14 अगस्त, सावन का सातवां सोमवार 21 अगस्त, सावन का आठवां सोमवार 28 अगस्त को होगा। दो महीने तक सावन महीने (2023 Sawan Somwar) में शिवजी का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। शहर के सोमवारा कायस्थपुरा श्री बड़वाले महादेव मंदिर, छोला मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में हर सावन सोमवार को एक क्विंटल फूलों से श्रंगार किया जाएगा। गुलाब, सेवंती, कनेर, गेंदा सहित अन्य प्रजातियों के फूलों से अलग-अलग शहरों से मंगवाया जाएगा।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 

 
Flowers