Ayodhya Youth News: रामलला की नगरी में प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही बदला युवाओं का भाग्य, रोजाना ये बिजनेस कर कमा रहे खूब पैसे |Ayodhya youth earning money by doing photography

Ayodhya Youth News: रामलला की नगरी में प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही बदला युवाओं का भाग्य, रोजाना ये बिजनेस कर कमा रहे खूब पैसे

रामलला की नगरी में बदला युवाओं का भाग्य, रोजाना ये बिजनेस कर कमा रहे पैसे Ayodhya youth earning money by doing photography

Edited By :  
Modified Date: January 20, 2024 / 08:42 PM IST
,
Published Date: January 20, 2024 8:42 pm IST

अयोध्या। 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो गई है। बता दें कि 16 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। आज प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का पांचवां दिन है। राम मंदिर को फूलों से सजाया गया है। 7 राज्यों से अयोध्या को सजाने के लिए फूल मंगाए गए हैं। वहीं, आज से अयोध्या में बाहरी लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। केवल अयोध्या के लोगों को ही आने-जाने की अनुमति होगी। वहीं, राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में केवल वीवीईपी और VIP एंट्री ही मिल सकेगी। इसी बीच यहां के युवाओं ने ताबड़तोड़ कमाई के लिए नया रास्ता निकाला है।

Read More: Ram Mandir VIP Entry Scam: सावधान… एक क्लिक करते ही राम मंदिर में VIP एंट्री नहीं बल्कि खाली हो जाएंगे बैंक अकाउंट, ऐसे बना रहे ठगी का शिकार

फोटोग्राफी को चुना करियर ऑप्शन 

बता दें कि आने वाले समय में अयोध्या एक बड़े बिजेनस हब के रूप में उभरेगा। यहां अब हर हफ्ते, महीने और हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु रामलला के दर्शन करने पहुंचेंगे। ऐसे में यहां के युवाओं ने कमाई के लिए फोटोग्राफी को अपना करियर ऑप्शन चुन लिया है। ये अयोध्या के प्रमुख हॉट स्पॉट्स पर सड़क पर ही बिजनेस करेंगे और खूब पैसे कमाएंगे। प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही जिस हिसाब से लोगों की भीड़ अयोध्या पहुंच रही है, ये युवा रोजाना के 1000 या 1200 रुपए कमा रहे हैं। ज्यादातर युवाओं का मानना है कि राम मंदिर निर्माण के जरिये पीएम मोदी की सबका साथ सबका विकास की अवधारणा जमीन पर उतरी है और खास के अलावा इसका फायदा आम लोगों को भी पहुंचा है।

Read More:  Khali on Ram Mandir: ‘जो राम मंदिर नहीं जा रहे वो…’ रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं जाने वालों को मशहूर रेसलर द ग्रेट खली ने दिया सुझाव

प्रिंटर नहीं होने के बावजूद मिलेगी फोटो

बचता दें कि युवाओं ने अपने पास फोटो  निकालने के लिए कोई प्रिंटर नहीं रखा है। डाटा केबल के जरिये पीडीएफ फॉर्मेट में ग्राहक को तस्वीरें दी जाती हैं और अगर लोग कहते हैं तो उन्हें उनकी तस्वीरें ईमेल भी कर दी जाती हैं।

अयोध्या के कमाई का दूसरा जरिया

कई लोग लोगों ने रिमोट से चलने वाली कई सारी टॉय कार्स भी खरीद ली हैं। ऐसे में अगर सप्ताह अंत में आप अपने बच्चों के साथ आते हैं और बच्चे को को इस पर बैठाना है तो आपको नंबर लगानी पड़ेगी। इसके लिए आपको 50 से लेकर 100 रुपए तक खर्च करने होंगे। इस तहर यहां के युवा एक दिन में एक गाड़ी से 1500 से 1800 रुपए कमा लेते हैं। वहीं, वीकेंड में एक गाड़ी से कमाई 2500 से 3000 के आस पास होती है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers