Vijayaraje Scindia’s 35 year old video: 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है। जिसे लेकर देशभर में धूमधाम से तैयारियां की जा रहीं है। पीएम मोदी उद्धाटन कार्यक्रम से पहले 11 दिन का विशेष अनुष्ठान करने जा रहें है। इसी बीच राजस्थान की पूर्व सीएम यशोधरा राजे सिंधिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक पर एक वीडियो जारी किया है। जो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है।
Vijayaraje Scindia’s 35 year old video: पूर्व मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने अपनी मां विजराया राजे सिंधिया का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि जब तक मन में ‘राम’ रहेगा मोदी जी का नाम रहेगा! आज से 35 साल पहले मोदी जी राम रथयात्रा के कुशल सारथी थे, अब उनके दृढ़ संकल्प से अयोध्या में राम के भव्य मन्दिर का लोकार्पण होने जा रहा है, भावुकता से भर देने वाले इस क्षण में मुझे अम्मा की बेटी होने पर गर्व है।
जबतक मन में ‘राम’ रहेगा
मोदी जी का नाम रहेगा!आज से 35 साल पहले @narendramodi जी राम रथयात्रा के कुशल सारथी थे और अब उनके दृढ़ संकल्प से अयोध्या में भगवान राम के भव्य मन्दिर का लोकार्पण होने जा रहा है। भावुकता से भर देने वाले इस क्षण में मुझे अम्मा की बेटी होने पर गर्व है।… pic.twitter.com/MlPed0aV4R
— Yashodhara Raje Scindia (@yashodhararaje) January 12, 2024
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें