Ayodhya Ram Mandir 1st Anniversary: अयोध्या के भव्य और दिव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ आज 11 जनवरी को मनाई जा रही है। बता दें कि, पिछले साल रामलला 22 जनवरी 2024 को विराजमान हुए थे। उस वर्ष के मुहूर्त के अनुसार इस बार प्रतिष्ठा द्वादशी उत्सव 11 जनवरी को मनाई जा रही है। इसे लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 11 से 13 जनवरी तक तीन दिवसीय उत्सव मनाने की घोषणा की है। राम मंदिर को पचास क्विंटल फूलों से सजाया गया है।
रामलला का महाभिषेक करेंगे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामलला का महाभिषेक कर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद परिसर स्थित अंगद टीले से पहली बार साधु-संतों और समारोह में शामिल होने वालों को संबोधित भी करेंगे। कार्यक्रम में दोनों उपमुख्यमंत्री के भी पहुंचने की संभावना है।
तीन दिनों तक होंगे भव्य कार्यक्रम
राम लला के वार्षिक प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते तीन दिनों के उत्सव में कई साधु- संत हिस्सा लेने वाले है पहले दिन से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हो जाएगी। इसमें गीत-संगीत, कला और साहित्य जगत की तमाम नामी गिरामी हस्तियां अपनी प्रस्तुति देंगी।
प्रभु श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ #Ramotsav #RamMandir #Ayodhya #RamMandirPranPratistha #AyodhyaRamMandir #RamMandirAyodhya https://t.co/CdCxSXEgnl
— IBC24 News (@IBC24News) January 11, 2025