Ayodhya Ram Mandir 1st Anniversary

Ayodhya Ram Mandir 1st Anniversary: रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ आज, 50 क्विंटल फूलों से सजी अयोध्या नगरी, सीएम योगी करेंगे महाभिषेक

Ayodhya Ram Mandir 1st Anniversary: रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ आज, 50 क्विंटल फूलों से सजी अयोध्या नगरी, सीएम योगी करेंगे महाभिषेक

Edited By :  
Modified Date: January 11, 2025 / 07:15 AM IST
,
Published Date: January 11, 2025 7:15 am IST

Ayodhya Ram Mandir 1st Anniversary: अयोध्या के भव्य और दिव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ आज 11 जनवरी को मनाई जा रही है। बता दें कि, पिछले साल रामलला 22 जनवरी 2024 को विराजमान हुए थे। उस वर्ष के मुहूर्त के अनुसार इस बार प्रतिष्ठा द्वादशी उत्सव 11 जनवरी को मनाई जा रही है। इसे लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 11 से 13 जनवरी तक तीन दिवसीय उत्सव मनाने की घोषणा की है। राम मंदिर को पचास क्विंटल फूलों से सजाया गया है।

Read More: Ayodhya Ram Mandir Anniversary 2025: आज अयोध्या के रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ, जरूर करें इस आरती का पाठ 

रामलला का महाभिषेक करेंगे सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामलला का महाभिषेक कर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद परिसर स्थित अंगद टीले से पहली बार साधु-संतों और समारोह में शामिल होने वालों को संबोधित भी करेंगे। कार्यक्रम में दोनों उपमुख्यमंत्री के भी पहुंचने की संभावना है।

Read More: Shani Pradosh Vrat 2025: आज है साल का पहला शनि प्रदोष व्रत.. शनि की पीड़ा से मुक्ति और शिवजी की कृपा पाने के लिए इस विधि से करें पूजा 

तीन दिनों तक होंगे भव्य कार्यक्रम

राम लला के वार्षिक प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते तीन दिनों के उत्सव में कई साधु- संत हिस्सा लेने वाले है पहले दिन से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हो जाएगी। इसमें गीत-संगीत, कला और साहित्य जगत की तमाम नामी गिरामी हस्तियां अपनी प्रस्तुति देंगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक पेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers