Huge bell donated to Ayodhya Ram temple

Ayodhya Ram Mandir News : इस परिवार ने राम मंदिर को दान किया ये विशाल घंटा, बजने पर दूर-दूर तक सुनाई देगी इसकी ध्वनि..

Huge bell donated to Ayodhya Ram temple: जब इस घण्टे का नाद होगा तो इसकी आवाज़ 3 से 5 किलोमीटर दूर तक सुनी जा सकेगी।

Edited By :  
Modified Date: December 31, 2023 / 08:26 PM IST
,
Published Date: December 31, 2023 8:26 pm IST

Huge bell donated to Ayodhya Ram temple : अयोध्या। अयोध्या में रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट का उद्घाटन हो गया है। लेनिक अब रामभक्तों को इंतजार है तो सिर्फ 22 जनवरी 2024 की तारीख का। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का दिन है। इस दिन देश विदेश के करोड़ों रामभक्त रामलला के इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। रामजन्मभूमि में बनकर तैयार हो रहे भव्य राममन्दिर को पूरे देश की धर्मप्रेमी जनता में उत्साह है।

read more : New Year Rashifal : नए साल के पहले दिन इन राशियों को होगा धन लाभ, जातक हो जाएंगे मालामाल.. 

Huge bell donated to Ayodhya Ram temple : हर कोई चाहता है कि उसकी दान की गई कोई ना कोई चीज़ राममन्दिर में काम आ जाए। राममन्दिर निर्माण के लिए किसी ने राशि दान की तो किसी ने कोई न कोई वस्तु। लेकिन तमिलनाडु के एक परिवार ने राममन्दिर में लगाने के लिए एक विशाल घण्टा दान किया है। ठोस धातु का बना ये घण्टा बेहद वज़नी है जिसे राममन्दिर के बाहरी द्वार में लगाने की बात कही जा रही है।

बताया जा रहा है कि जब इस घण्टे का नाद होगा तो इसकी आवाज़ 3 से 5 किलोमीटर दूर तक सुनी जा सकेगी। इस घण्टे को राममन्दिर निर्माण कार्यशाला में रखा गया है जिसे देखने केलिए भी श्रद्धालुओं की भीड़ लग रही है। अयोध्या में मौजूद हमारी टीम ने भी इस घण्टे की विशेषता जानने की कोशिश की।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers