Ayodhya Train Cancelled : 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए खास तैयारियां की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित देश और विदेश से लाखों रामभक्त राम मंदिर के उद्घाटन अवसर पर अयोध्या पहुंचेंगे। वीवीआईपी मेहमानों का स्वागत करने के लिए अयोध्या को संजाने संवारने का काम चल रहा है। देश के कई राज्यों से रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए हर संभव मदद और योगदान दिए जा रहे हैं। इसी बीच अब खबर आ रही है, कि रेलवे की ओर से अयोध्या जाने वाली एक और ट्रेन को निरस्त कर दिया गया है।
दरअसल, दिल्ली से अयोध्या जाने वाली वंदे भारत ट्रेन के निरस्त होने के बाद रेलवे ने यात्रियों को एक और बड़ा झटका दिया है। बता दें कि रेलवे की ओर से अयोध्या जाने वाली एक और ट्रेन को निरस्त कर दिया गया है। रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार,अयोध्या कैंट के बीच नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण जंक्शन- लखनऊ मंडल पर दोहरीकरण कार्य के संबंध में बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अकबरपुर-जफरबाद सेक्शन पर सलारपुर स्टेशनों पर मनकापुर-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को निरस्त किया गया है।
8 जनवरी से से 13 जनवरी तक नहीं चलेगी यह ट्रेन
7 जनवरी से नहीं चलेगी वंदे भारत
जानकारी के लिए बताद दें कि 7 जनवरी से लेकर 15 जनवरी के बीच वंदे भारत ट्रेन निरस्त रहेंगी। ऐसे में अयोध्या जाने वाले यात्रियों को बड़ा झटका लगा है।