Rajinikanth will attend Pran Pratistha : अयोध्या। अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है। जिसकी कल यानि सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा की जानी है। इस शुभ कार्य के लिए देश की कई दिग्गज हस्तियों को निमंत्रण कार्ड दिया जा चुका है। तो वहीं कुछ अतिथियों का आने का सिलसिला तो शुरू भी हो गया है। देश के कोने कोने से साधु संतों की टोली भी रामलला के इस शुभ कार्य में शिरकत करेगी। तो वहीं देश के कई कलाकार, नेता, अभिनेता और खिलाड़ी भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचेंगे।
Rajinikanth will attend Pran Pratistha : साउथ सिनेमा जगत के सुपरस्टार रजनीकांत और दामाद धनुष को भी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण दिया गया है। इस बीच खबर आई है कि रजनीकांत अपने दामाद धनुष के साथ कल अयोध्या नगरी में होने वाले शुभ कार्य में शामिल होने के लिए जाएंगे। बता दें कि कॉलीवुड सुपरस्टार रजनीकांत को भी इस समारोह के लिए निमंत्रण दिया गया है। असल जिंदगी में भी रजनीकांत एक आध्यात्मिक व्यक्ति माने जाते हैं, जो अक्सर अपने काम से समय निकालकर आध्यात्मिक विश्राम के लिए हिमालय जाते हैं।
#WATCH | Chennai, Tamil Nadu: Actors Rajinikanth and Dhanush leave for Ayodhya to attend the Pran Pratishtha ceremony tomorrow. pic.twitter.com/emB7QkP7gy
— ANI (@ANI) January 21, 2024
फिल्म सलार से बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाले सुपरस्टार प्रभास भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रभास को भी इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण मिला है। सलार से पहले प्रभास ने फिल्म ‘आदिपुरुष’ में भगवान श्रीराम की भूमिका निभाई थी। हालांकि, यह फिल्म फ्लॉप हो गई थी। प्रभास के अलावा अभिनेता धनुष को भी श्री राम मंदिर के उद्घाटन में आमंत्रित किया गया है।