Spiritual Guru Shri M on Ram Mandir Anushthan : अयोध्या। 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होने वाले नए भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए जोरो शोरो से तैयारियां की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित देश और विदेश से लाखों रामभक्त राम मंदिर के उद्घाटन अवसर पर अयोध्या पहुंचेंगे। VVIP मेहमानों का स्वागत करने के लिए अयोध्या को संजाने संवारने का काम चल रहा है। देश के कई राज्यों से रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए हर संभव मदद और योगदान दिए जा रहे हैं। इसी बीच खबर सामने आई है , कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा से पहले 11 दिनों का विशेष अनुष्ठान करने का ऐलान किया है।
Spiritual Guru Shri M on Ram Mandir Anushthan : सत्संग फाउंडेशन आश्रम के संस्थापक मुमताज अली जिन्हें श्री एम के नाम से भी पहचाना जाता है इन्होंने भी प्राण प्रतिष्ठा तक हर भारतीय को अनुष्ठान करने की सलाह दी हैं। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि, जिस तरह से पीएम ने खुद को आम आदमी बताया यह बहुत बड़ी बात है, ऐसा कोई योगी या भक्त ही कर सकता है। मैं प्रार्थना करता हूं कि 22 जनवरी, राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के दिन तक, हर भारतीय धार्मिक अनुष्ठान करे।
#WATCH आध्यात्मिक गुरु, श्री एम ने कहा “जिस तरह से पीएम ने खुद को आम आदमी बताया यह बहुत बड़ी बात है, ऐसा कोई योगी या भक्त ही कर सकता है। मैं प्रार्थना करता हूं कि 22 जनवरी, राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के दिन तक, हर भारतीय धार्मिक अनुष्ठान करे।” pic.twitter.com/zjmyLGCdeY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 12, 2024
पीएम मोदी ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा, कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में केवल 11 दिन ही बचे हैं। मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनूंगा। प्रभु ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान, सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है। इसे ध्यान में रखते हुए मैं आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं, जो एक तपस्वी की तरह होगा। मैं आप सभी जनता-जनार्दन से आशीर्वाद का आकांक्षी हूं। इस समय, अपनी भावनाओं को शब्दों में कह पाना बहुत मुश्किल है, लेकिन मैंने अपनी तरफ से एक प्रयास किया है।