Ram Mandir VIP Entry Scam: 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो गई है। बता दें कि 16 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। आज प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का पांचवां दिन है। राम मंदिर को फूलों से सजाया गया है। 7 राज्यों से अयोध्या को सजाने के लिए फूल मंगाए गए हैं। वहीं, आज से अयोध्या में बाहरी लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। केवल अयोध्या के लोगों को ही आने-जाने की अनुमति होगी। वहीं, राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में केवल वीवीईपी और VIP एंट्री ही मिल सकेगी। इसी बीच एक VIP एंट्री के नाम पर स्कैम किया जा रहा है, जिसे आपको सावधान रहने की जरूरत है।
राम मंदिर में VIP एंट्री के नाम पर स्कैम
दरअसल, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में ई-कॉमर्स साइट पर प्रसाद का फ्रॉड चल रहा था वो अब VIP एंट्री तक पहुंच गया है। साइबर ठग राम के नाम पर लोगों के बैंक अकाउंट खाली करने की कोशिश कर रहे हैं। साइबर ठग इसके लिए लोगों के पास वॉट्सऐप पर एक मैसेज भेज रहे हैं और इसमें दावा कर रहे हैं कि प्रभु श्री राम की कृपा आप पर बरसी है। इसलिए आप राम मंदिर में आयोजित होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में VIP एंट्री पा सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
ऐसे बना रहे ठगी का शिकार
साइबर ठगों की तरफ से भेजे जाने वाले मैसेज में शुभाकमना संदेश के साथ लिखा है कि आपको 22 जनवरी को राम मंदिर में होने वाले कार्यक्रम के लिए VIP पास दिया जा रहा है। इस मैसेज के साथ एक लिंक भेजा जा रहा है। मैसेज में कहा गया है कि इस लिंक पर जाकर यह ऐप इंस्टॉल करें और फ्री VIP पास पाएं। अगर आपके पास भी ऐसा मैसेज आया है तो समझ लीजिए ये फ्रॉड मैसेज है जो आपके बैंक अकाउंट खाली कर सकता है। ठग मैसेज के साथ एक लिंक शेयर कर दवाब बनाते हैं कि नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें और राम मंदिर में VIP एंट्री पाएं। लेकिन, आपको बता दें ये लिंक फर्जी तो हैं ही साथ में इनके जरिए आपके स्मार्टफोन में एनी डेस्क और टीमविवर जैसे ऐप इंस्टॉल करा सकते हैं जो आपकी डिवाइस की जानकारी साइबर ठगों तक पहुंचा देते हैं।
राम मंदिर प्रशासन ने किया अलर्ट
सरकार या मंदिर प्रशासन की ओर से आम लोगों के लिए किसी तरह के VIP पास की व्यवस्था नहीं की गई है और न ही कोई ऐप बनाया गया है। इस तरह के ऐप का मैसेज और उसका लिंक साइबर ठगों की तरफ से भेजा जा रहा है। इस मैसेज से सावधान रहें।