पटना: इसी साल के 22 जनवरी को यूपी अयोध्या में श्रीराम लला के भव्य मंदिर का लोकार्पण होना हैं। देश भर के नेताओं और अति विशिष्ट लोगों को इस समारोह में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया हैं। वही अयोध्या जाने को लेकर राजद के नेता और बिहार में वनमंत्री तेजप्रताप यादव का बड़ा बयान सामने आया हैं। मीडिया के पूछे गये सवाल पर तेजप्रताप यादव ने कहा कि वह कृष्णभक्त हैं और वृन्दावन जाते हैं। वही सीटों के बंटवारे पर कहा कि पार्टी ने अभी इस पर चर्चा नहीं की हैं। जो भी फैसला होगा वह सभी को मान्य होगा।
#WATCH पटना: सीट बंटवारे पर बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा, “पार्टी का जो निर्णय होगा, उसे सबको मानना होगा…पार्टी ने अभी निर्णय नहीं लिया है…”
अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन के लिए जाने वाले सवाल पर उन्होंने कहा, “हम कृष्ण भगवान के भक्त हैं, हम वृंदावन जाते… pic.twitter.com/TUs29ZRQqb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 7, 2024
ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अतिथि सूची सावधानीपूर्वक तैयार की गई है। इसमें उद्योगपति, वैज्ञानिक, अभिनेता, सेना अधिकारी से लेकर पद्म श्री और पद्म भूषण पुरस्कार विजेता तक शामिल हैं। अतिथि सूची में तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा, योग गुरु बाबा रामदेव, उद्योगपति अडानी समूह के गौतम अडानी, रिलायंस के मुकेश अंबानी, अभिनेता अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, माधुरी दीक्षित नेने, रामानंद सागर की रामायण टीवी श्रृंखला में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल , फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर, गीतकार प्रसून जोशी सहित अन्य शामिल हैं।