रायपुर: Ayodhya Ram Mandir Bhandara अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है। देशभर के लोगों को 22 जनवरी 2024 का इंतजार है। क्योंकि इस दिन राम मंदिर में रामलला विराजमान होंगे। इसी दिन विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। खास बात यह है कि इस विशाल भंडारे में भगवान श्री राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ से चावल पहुंचने वाला है। राजधानी रायपुर में इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है। 11 ट्रक सजाए जा रहे हैं, जिसमें 3000 टन चावल रामलला के घर अयोध्या जाएगा।
Ayodhya Ram Mandir Bhandara इस चावल का इस्तेमाल भगवान श्रीराम के महाभंडारे में होगा। छत्तीसगढ़ के सुगंधित चावल से अयोध्या का महाभंडारा महकेगा। सीएम विष्णुदेव साय आज चावलों से भरे ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर अयोध्या रवाना करेंगे। राजधानी रायपुर के राम मंदिर से ट्रक से भरे चावल का रवाना करेंगे। अब तक कि सबसे बड़ी चावल की खेप है जो अयोध्या पहुंचेगी। जानकारी के अनुसार यह चावल की खेप एक जनवरी तक अयोध्या पहुंच भी जाएगी। भगवान राम के नलिहाल छत्तीसगढ़ से 3000 क्विंटल सुगंधित चावल भोग के लिए वहां (अयोध्या) पहुंचेंगे। जिसे 30 लाख से ज्यादा रामलला के भक्त ग्रहण करने वाले हैं।
आपको बता दें कि इस भव्य आयोजन में होने वाले भंडारे में छत्तीसगढ़ के सभी राइस मिलर्स ने मिलकर यह फैसला किया है कि राम के ननिहाल से ही अयोध्या चावल जाएगा। इसके लिए प्रदेश के राइस मिलर्स अच्छे किस्म का सुगंधित चावल इकठ्ठा कर चुके हैं। जब ट्रक अयोध्या के लिए रवाना कर दिए जाएंगे इसके बाद राइस मिलर्स का सम्मान भी किया जाएगा।