Publish Date - January 9, 2024 / 01:40 PM IST,
Updated On - January 9, 2024 / 01:40 PM IST
Ram Mandir Pran Pratishtha Schedule: अयोध्या। वर्षों के इंतजार के बाद 22 जनवरी 2024 को वह शुभ घड़ी आने वाली है जब रामलला अपने भव्य मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान होने वाले हैं। अयोध्या में होने जा रहे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए खास तैयारियां की जा रही है। वहीं, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के 16 से 22 जनवरी तक होने वाले कार्यक्रमों का पूरा शेड्यूल जारी हो गया है।
16 से 22 जनवरी तक ऐसा रहेगा प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम
16 जनवरी से पूजन की प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार, रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के पहले विधिवत पूजा अर्चना करने की तैयारी हो रही है। उनके विग्रह की जीवन कारक द्रव्यों के अलावा शैय्या अधिवास की विशेष योजना है।
17 जनवरी को श्रीविग्रह का परिसर भ्रमण कराया जाएगा तथा गर्भगृह का शुद्धिकरण होगा।
18 जनवरी से दिन से प्राण-प्रतिष्ठा की विधि आरंभ होगी। दोनों समय जलाधिवास, सुगंध और गंधाधिवास भी होगा। साथ ही मंडप प्रवेश पूजन, वास्तु पूजन, गणेश पूजन, वरुण पूजन, विघ्नहर्ता और मार्तिका पूजन होगा।
19 जनवरी को प्रातः फल अधिवास और धान्य अधिवास होगा। इस शुभ दिन पर राम मंदिर में यज्ञ अग्नि कुंड की स्थापना की जाएगी। इसके अलावा अरणी मंथन से यज्ञ की अग्नि प्रज्वलित की जाएगी। फिर नवग्रह होम होगा।
20 जनवरी को सुबह पुष्प और रत्न व शाम को घृत अधिवास होगा। इस दिन राम मंदिर के गर्भगृह को 81 कलशों के जल से ‘जिन्हें अलग-अलग नदियों के जल से इकट्ठा किया गया है’ उनसे पवित्र किया जाएगा।
21 जनवरी को प्रात: शर्करा, मिष्ठान और मधु अधिवास व औषधि और शैय्या अधिवास होगा।
22 जनवरी को मध्यकाल में मृगशिरा नक्षत्र में रामलला की मूर्ति गर्भगृह में स्थापित होगी। मध्य दिवस में रामलला के विग्रह की आंखों से पट्टी हटायी जाएगी और उन्हें दर्पण दिखाया जाएगा।