अयोध्या: उत्तर प्रदेश के रामधाम अयोध्या में 6 दिन चले अनुष्ठान के बाद सोमवार 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हो गई। इसके साथ ही वहां बने भव्य राम मंदिर के कपाट भी आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। पूरे अनुष्ठान में पीएम नरेंद्र मोदी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, RSS प्रमुख मोहन भागवत समेत 6 यजमान शामिल हुए। इससे पहले इस समारोह में पहुंचे अतिथियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कराई गई। प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 12 बजकर 5 मिनट पर हाथ में चांदी का छत्र और लाल अंगवस्त्र लेकर मंदिर पहुंचे। फिर कमल के फूल से पूजा-अर्चना की। आखिर में पीएम ने रामलला को साष्टांग प्रणाम किया।
बहरहाल इस भव्य प्राण-प्रतिष्ठा से इतर हम बात कर रहे हैं अयोध्या में बने एविएशन के एक अनोखे रिकॉर्ड की। दरअसल कल देश और विदेश से आएं राम भक्तों ने इस पूरे समारोह में हिस्सा लिया। आम लोग तो सड़क और रेलयात्रा से अयोध्या पहुंचे लेकिन वीआईपी मेहमान हवाई मार्ग से सीधे अयोध्या पहुँच थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 22 जनवरी को करीब 7000 लोग अयोध्या पहुंचे थे। इनमे से ज्यादातर विमान से राम के धाम पहुंचे थे। रिपोर्ट में बताया गया हैं कि अयोध्या एयरपॉर्ट कल देश के सबसे व्यवस्त एयरपोर्ट्स में शामिल रहा। यहाँ नियमित विमान के अलावा 100 से ज्यादा निजी विमानों ने भी लैंड और टेकऑफ किया। किसी नए एयरपोर्ट पर इतने विमानों की आवाजाही अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड हैं।