अयोध्या: उत्तर प्रदेश के रामधाम अयोध्या में 6 दिन चले अनुष्ठान के बाद सोमवार 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हो गई। इसके साथ ही वहां बने भव्य राम मंदिर के कपाट भी आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। पूरे अनुष्ठान में पीएम नरेंद्र मोदी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, RSS प्रमुख मोहन भागवत समेत 6 यजमान शामिल हुए। इससे पहले इस समारोह में पहुंचे अतिथियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कराई गई। प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 12 बजकर 5 मिनट पर हाथ में चांदी का छत्र और लाल अंगवस्त्र लेकर मंदिर पहुंचे। फिर कमल के फूल से पूजा-अर्चना की। आखिर में पीएम ने रामलला को साष्टांग प्रणाम किया।
बहरहाल बात अगर आज की करें तो राम लला के दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा हैं। प्राण-प्रतिष्ठा के बाद आज दुसरे सुबह 7 बजे शुरू हुए दर्शनों के बाद भीड़ इतनी बढ़ गई कि वह उसे मैनेज कर पाने में दिक्कत आ रही थी, नतीजतन पैरा मिलिट्री फोर्स को भी यहां व्यवस्था में लगाया गया है। करीब पौने नौ बजे मंदिर महतें प्रवेश बंद कर दिया गया, लेकिन बाहर निकलने का रास्ता खोले रखा गया बैरिकेटिंग लगाकर रास्ते को बंद किया गया है। सिर्फ बाहर जाने दिया जा रहा है। फिलहाल अंदर जाने का रास्ता बंद है। बताया जा रहा है की भीड़ के नियंत्रित होते ही फिर से एंट्री के बैरिकेट्स हटा दिए जायेंगे।