अयोध्या राममंदिर में ‘राग सेवा’ का आयोजन, 45 दिनों तक 100 से अधिक प्रसिद्ध कलाकार पेश करेंगे भक्ति संगीत |

अयोध्या राममंदिर में ‘राग सेवा’ का आयोजन, 45 दिनों तक 100 से अधिक प्रसिद्ध कलाकार पेश करेंगे भक्ति संगीत

'Raag Seva' organized in Ayodhya Ram temple: उन्होंने बताया, ‘राग सेवा की श्रृंखला में सबसे पहले उत्तर प्रदेश की मालिनी अवस्थी हैं, जिनके गायन में ‘सोहर’, ‘बधावा’ और ‘मंगल गान’ शामिल रहे।

Edited By :  
Modified Date: January 27, 2024 / 05:07 PM IST
,
Published Date: January 27, 2024 5:05 pm IST

‘Raag Seva’ organized in Ayodhya Ram temple: अयोध्याः शास्त्रीय परंपरा के अनुरूप, कल दिनांक 26 जनवरी 2024 से, श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में राग सेवा का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन भगवान के समक्ष गुडी मंडप में किया जा रहा है। जिसमें देश भर के विभिन्न प्रांतों और कला परंपराओ के 100 से अधिक सुप्रसिद्ध कलाकार अगले 45 दिनों तक भगवान श्री रामलला सरकार के श्रीचरणों में अपनी राग सेवा अर्पित करेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार हेमा मालिनी, मालिनी अवस्थी, अनूप जलोटा, अनुराधा पौडवाल और सोनल मानसिंह समेत लगभग 100 कलाकार अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में ‘श्री राम राग सेवा’ पेश करेंगे। भगवान राम को समर्पित 45 दिवसीय भक्ति संगीत समारोह शुक्रवार को शुरू हो गया है और 10 मार्च को समाप्त होगा।

read more: पाकिस्तान के पंजाब में पुलिस ने अहमदी समुदाय की 80 कब्र के पत्थर नष्ट किये

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के एक सदस्य ने कहा, ‘प्राचीन परंपरा के अनुरूप, 26 जनवरी से श्री राम जन्मभूमि मंदिर में ‘राग सेवा’ का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम भगवान के समक्ष ‘गुड़ी मंडप’ में आयोजित किया जाएगा, जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों के 100 से अधिक प्रसिद्ध कलाकार और कला परंपराएं शामिल रहेंगी। ये कलाकार अगले 45 दिनों तक भगवान राम के चरणों में अपनी ‘राग सेवा’ पेश करेंगे।’

read more: Pope Francis Statement: पोप फ्रांसिस ने फिर दिया हैरान करने वाला बयान, शराब को लेकर कह दी ये बात

‘गुड़ी मंडप’, गर्भ गृह के सामने स्थित है, जहां सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक भव्य समारोह में भगवान राम की नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। ट्रस्ट के सदस्य ने कहा, ‘ट्रस्ट की ओर से इस कार्यक्रम को मूर्त रूप देने वाले और समन्वयक यतींद्र मिश्रा हैं और इस कार्यक्रम के लिए दिल्ली की संगीत नाटक अकादमी द्वारा सहयोग दिया गया है।’

उन्होंने बताया, ‘राग सेवा की श्रृंखला में सबसे पहले उत्तर प्रदेश की मालिनी अवस्थी हैं, जिनके गायन में ‘सोहर’, ‘बधावा’ और ‘मंगल गान’ शामिल रहे।

 
Flowers