PM Modi shared Ram Bhajan in Odia
नई दिल्ली। PM Modi shared Ram Bhajan in Odia आज से चार दिन बाद यानी 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीरामलला का प्राण प्रतिष्ठा है। जिसके लिए पूरा देश तैयार हो चुका है। इस दिन पूरी दुनिया दिवाली का त्यौहार बनाएगा। पीएम मोदी राममंदिर का उद्घाटन करने वाले हैं। लेकिन इससे पहले पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया पर कई सिंगरों का भजन शेयर कर रहे हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी ने हाल ही में एक प्यारा सा भजन अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर शेयर किया है। भजन ओड़िया भाषा में है, जो हाल ही में नम्रता अग्रवाल ने इसे गाया है। भजन इतना प्यारा है कि पीएम मोदी ने इस भजन की तारीफ भी की है।
PM Modi shared Ram Bhajan in Odia पीएम मोदी ने नम्रता अग्रवाल के इस भजन को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए पीएम मोदी ने कैप्शन में लिखा है कि ‘भारत के कण.कण में प्रभु श्री राम के प्रति भक्ति है। हर भाषा में आपको उनके लिए समर्पित कई भजन मिलेंगे। यहां उड़िया में ऐसा ही एक प्रयास है।‘
आपको बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने दिवंगत लता मंगेशकर का एक श्लोक भी शेयर किया था। जिसमें उन्होंने लता दीदी को याद किया। पीएम मोदी ने लता मंगेशकर को याद करते हुए कहा कि जैसा कि देश बड़े उत्साह के साथ 22 जनवरी का इंतजार कर रहा हैए जिन लोगों की कमी खलेगी उनमें से एक हमारी प्यारी लता दीदी हैं। यहां उनके द्वारा गाया गया एक श्लोक है। उसके परिवार ने मुझे बताया कि यह आखिरी श्लोक था जिसे उसने रिकॉर्ड किया था।’
There is devotion towards Prabhu Shri Ram in every part of India. In every language also you’ll find several Bhajans devoted to him. Here is one such effort in Odia… #ShriRamBhajan https://t.co/JCWTudS13O
— Narendra Modi (@narendramodi) January 18, 2024