PM Modi shared bhajans: नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पहले पूरी तरह से भक्ति के रस में डूबे हुए हैं। पीएम मोदी यह भक्ति भगवान के भजनों को शेयर करके कर रहे हैं। बता दें बीते करीब एक सप्ताह में पीएम मोदी ने कई फेमस भजनों को शेयर कर चुके हैं। इतना ही नहीं पीएम ने सिर्फ उनके भजनों को शेयर कर रहे बल्कि सिंगर की तारीफ भी कर रहे हैं।
इसी कड़ी में पीएम मोदी ने आज गुरुवार को सोशल मीडिया एक्स पर एक राम स्तुति शेयर कर सिंगर की तारीफ की हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने तारीफ करते हुए कहा कि “आज जब अयोध्या धाम में श्री राम लला की अगवानी को लेकर हर ओर आनंद का वातावरण है, ऐसे में सूर्यगायत्री जी की यह स्तुति हर किसी को भक्ति-भाव से भर देने वाली है।” जानकारी दे दें कि राम स्तुति को 17 साल की केरल की क्लासिकल सिंगर सूर्यगायत्री ने 7 साल पहले गाया है। ये स्तुति यूट्यूब पर शेयर की गई थी।
आज जब अयोध्या धाम में श्री राम लला की अगवानी को लेकर हर ओर आनंद का वातावरण है, ऐसे में सूर्यगायत्री जी की यह स्तुति हर किसी को भक्ति-भाव से भर देने वाली है। #ShriRamBhajan https://t.co/Ysmn2ocNAP
— Narendra Modi (@narendramodi) January 11, 2024
read more: मोमबत्ती कारखाना आग मामला : जमीन मालिक को मिली गिरफ्तारी से अंतरिम राहत
PM Modi shared bhajans: इससे पहले पीएम मोदी ने कई सिंगर्स के गाने व भजन सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं, जिन्हें पिछले दिनों खूब सुर्खियां मिली हैं। इन सिंगर्स में जुबीन नौटियाल, पायल देव, मनोज मुंतशिर और स्वाति मिश्रा जैसे कलाकारों की तारीफ की है। इनका लिंक हम आपको सिलसिलेवार नीचे दे रहें हैं, आप भी इन फेमस भजनों को सुनिए और भक्ति रस का आनंद लीजिए।
अयोध्या नगरी में श्री रामजी के पधारने को लेकर हर ओर उमंग और उल्लास है। उस्मान मीर जी का यह मधुर राम भजन सुनकर आपको इसी की दिव्य अनुभूति होगी। #ShriRamBhajan https://t.co/EcYGH8UaP6
— Narendra Modi (@narendramodi) January 10, 2024
हरिहरन जी के अद्भुत सुरों से सजा ये राम भजन हर किसी को प्रभु श्री राम की भक्ति में लीन कर देने वाला है। आप भी इस मनोहारी भजन का जरूर आनंद उठाएं। #ShriRamBhajan https://t.co/VYMM9gf6Lg
— Narendra Modi (@narendramodi) January 9, 2024
अयोध्या के साथ देशभर में आज हर ओर प्रभु श्री राम के स्वागत में मंगलगान हो रहा है। इस पुण्य अवसर पर राम लला की भक्ति से ओतप्रोत विकास जी और महेश कुकरेजा जी के राम भजन को आप भी जरूर सुनिए।#ShriRamBhajanhttps://t.co/yHYgEqiSt8
— Narendra Modi (@narendramodi) January 8, 2024
अयोध्या में प्रभु श्री राम के दिव्य-भव्य मंदिर में राम लला के आगमन का इंतजार खत्म होने वाला है। देशभर के मेरे परिवारजनों को उनकी प्राण-प्रतिष्ठा की बेसब्री से प्रतीक्षा है। उनके स्वागत में गीताबेन रबारी जी का ये भजन भावविभोर करने वाला है। #ShriRamBhajanhttps://t.co/ctWYhcPM4h
— Narendra Modi (@narendramodi) January 7, 2024
स्वस्ति जी का ये भजन एक बार सुन लें तो लंबे समय तक कानों में गूंजता रहता है। आंखों को आंसुओं से, मन को भावों से भर देता है। #ShriRamBhajan https://t.co/0nD3XmAbzk
— Narendra Modi (@narendramodi) January 6, 2024
भगवान श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा के सुअवसर पर अयोध्या के साथ-साथ पूरा देश राममय हो रहा है। राम लला की भक्ति से ओतप्रोत जुबिन नौटियाल जी, पायल देव जी और मनोज मुंतशिर जी का यह स्वागत भजन दिल को छू लेने वाला है…#ShriRamBhajan https://t.co/qg3vIDyeMa
— Narendra Modi (@narendramodi) January 5, 2024
श्री राम लला के स्वागत में स्वाति मिश्रा जी का भक्ति से भरा यह भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है…#ShriRamBhajanhttps://t.co/g2u1RhPpqO
— Narendra Modi (@narendramodi) January 3, 2024
अयोध्या में प्रभु श्री राम के स्वागत को लेकर पूरा देश राममय है। राम लला की भक्ति में डूबे भक्तजन इस शुभ दिन के लिए तरह-तरह से अपनी भावनाएं प्रकट कर रहे हैं। भगवान श्री राम को समर्पित हंसराज रघुवंशी जी का ये भजन सुनिए… #ShriRamBhajan https://t.co/kDSO8SNzxW
— Narendra Modi (@narendramodi) January 4, 2024