Pilot on Ram Mandir: सचिन पायलट ने BJP को हड़काया.. कहा 'दर्शन के लिए नहीं चाहिए न्यौता, जब मन करें जाऊंगा' | Pilot on Ram Mandir

Pilot on Ram Mandir: सचिन पायलट ने BJP को हड़काया.. कहा ‘दर्शन के लिए नहीं चाहिए न्यौता, जब मन करें जाऊंगा’

Edited By :   Modified Date:  January 10, 2024 / 01:11 PM IST, Published Date : January 10, 2024/1:11 pm IST

जयपुर: देशभर में राम मंदिर को लेकर जहां एक बड़े वर्ग में उत्साह और जश्न का माहौल है तो दूसरी तरफ इसे सियासी मुद्दा बनाकर इसपर जमकर राजनीति भी की जा रही हैं। हर नेता राम मंदिर पर बयान दे रहे हैं। एक तरफ भाजपा जहां विपक्षी दलों को इस मामले में आइना दिखा रही हैं तो विपक्षी पार्टियों का सीधा आरोप हैं कि भाजपा धर्म से जुड़े इस मसले को राजनीतिक रंग देकर मंदिर का श्रेय लेने में जुटी हुई हैं।

Dangal The Biranpur Files: सांप्रदायिक हिंसा में बेटे को खोया.. जनता ने विधायक बनाया.. अब बन रही उस ईश्वर साहू पर फिल्म

बहरहाल इस मसले पर अब राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता सचिन पायलट का बयान सामनें आया हैं। उन्होंने भाजपा को निशाने पर लिया हैं और कहा हैं कि उन्हें किसी न्यौते या आमंत्रण की जरूरत नहीं।

Raigarh Crime News: दिनदहाड़े लाखों की डकैती से सहम उठा रायगढ़.. 3 महिलाओं ने इस तरह दिया पूरे वारदात को अंजाम

न्यूज एजेंसी एएनआई से हुई बातचीत में सचिन पायलट ने कहा हैं कि “मुझे अपनी आस्था प्रकट करने और मंदिर में दर्शन के लिए किसी के न्योते की जरूरत नहीं है। मेरा जब मन करेगा जाउंगा। देश के सभी तीर्थों पर हमारे साथी जाते हैं। ये भावनात्मक और धार्मिक मुद्दा है। इस पर राजनीति करना गलत है। राजनीति किसानों, गरीब, आर्थीक नीति, महंगाई पर करें। आज की वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के दाम आधे हो गए हैं लेकिन भारत सरकार दाम कम नहीं कर रही है।”

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें