Mukesh Ambani House: प्राण प्रतिष्ठा से पहले एंटीलिया में 'जय श्री राम', मुकेश अंबानी के घर दिखी राम भक्ति की अदभुत झलक... | Antilia house decorated with Jai Shri Ram

Mukesh Ambani House: प्राण प्रतिष्ठा से पहले एंटीलिया में ‘जय श्री राम’, मुकेश अंबानी के घर दिखी राम भक्ति की अदभुत झलक…

Antilia house decorated with Jai Shri Ram: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी का मुंबई आवास ‘जय श्री राम’ की कलाकृतियों से जगमगा उठा है।

Edited By :  
Modified Date: January 22, 2024 / 09:59 AM IST
,
Published Date: January 22, 2024 9:56 am IST

Antilia house decorated with Jai Shri Ram: रामभक्तों का बेसब्री से चल रहा इंतजार आज चंद घंटों में खत्म जाएगा। प्रभु श्री राम के आगमन के लिए पूरा देश आज फिर दीपावली मनाएगा। घर घर दीये जलाएं जा जा रहें है। वहीं पूरा देश आज राम मय में डूब गया है। इसी कड़ी में अयोध्या में राम मंदिर की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ की पूर्व संध्या पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी का मुंबई आवास ‘जय श्री राम’ की कलाकृतियों से जगमगा उठा है।

Read more: शुक्र गोचर के बाद इन राशि वालों की बदल गई तकदीर, खुल गए धनवान बनने के रास्ते, घर में क्लेश से मिलेगी मुक्ति

वायरल हो रहा एंटीलिया का वीडियो

सोशल मीडिया पर सबसे महंगे घर एंटीलिया का एक वीडियो में परिसर को रोशनी और दीयों के चित्रण और भगवान राम की जयकार करते हुए दिखाया गया है। मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, ईशा-अनंत, आकाश-श्लोका और अनंत-राधिका नए राम मंदिर में ‘प्राण-प्रतिष्ठा’ समारोह में शामिल होने के लिए 22 जनवरी को अयोध्या में होंगे।

Antilia house decorated with Jai Shri Ram: अयोध्या के राम मंदिर में होने वाले ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देश ही नहीं विदेशों तक धूम है। देश में दीवाली जैसा माहौल है। हर रामभक्त का घर रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा रहा है। इसी बीच मुकेश अंबानी के एंटीलिया की तस्वीरें भी सामने आई हैं।

इस तरह से सजाई गई एंटीलिया

बिजनस टाइकून मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित प्रतिष्ठित आवास एंटीलिया को सजाया गया है। घर बहुत ही खूबसूरत लग रहा है। 27 मंजिला इमारत एंटीलिया में लगाई गई लाइटों की खास बात है कि इनसे श्जय श्री रामश् की आवाजें आ रही हैं। एंटीलिया में लगीं होलोग्राम लाइटों और दीयों को देखने के लिए दूर-दूर से लोग मुंबई पहुंचे और यहां तस्वीरें खींचीं। मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख हैं। वह अयोध्या राम मंदिर के भव्य अभिषेक समारोह के लिए आमंत्रित शीर्ष व्यवसायियों में से हैं।

Read more: Bharat Jodo Nyay Yatra: न्याय यात्रा के दौरान लगे “जय श्री राम” नारे.. तमतमाए राहुल गांधी उतरे गाड़ी से, हुई धक्का मुक्की, देखें Video

भंडारे का विशाल आयोजन

Antilia house decorated with Jai Shri Ram: इधर एंटीलिया के बाहर मुकेश अंबानी की तरफ से विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया है। एंटीलिया में की गई सजावट के अलावा एक और खास बात है कि एंटीलिया के सामने पूरी रोड को सजाया गया है। मुकेश अम्बानी ने अपने घर एंटीलिया और सड़क के दोनों तरफ अल्टा माउंट रोड पर दूर-दूर तक सजावट करवाई है।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे

 
Flowers