Antilia house decorated with Jai Shri Ram: रामभक्तों का बेसब्री से चल रहा इंतजार आज चंद घंटों में खत्म जाएगा। प्रभु श्री राम के आगमन के लिए पूरा देश आज फिर दीपावली मनाएगा। घर घर दीये जलाएं जा जा रहें है। वहीं पूरा देश आज राम मय में डूब गया है। इसी कड़ी में अयोध्या में राम मंदिर की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ की पूर्व संध्या पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी का मुंबई आवास ‘जय श्री राम’ की कलाकृतियों से जगमगा उठा है।
सोशल मीडिया पर सबसे महंगे घर एंटीलिया का एक वीडियो में परिसर को रोशनी और दीयों के चित्रण और भगवान राम की जयकार करते हुए दिखाया गया है। मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, ईशा-अनंत, आकाश-श्लोका और अनंत-राधिका नए राम मंदिर में ‘प्राण-प्रतिष्ठा’ समारोह में शामिल होने के लिए 22 जनवरी को अयोध्या में होंगे।
Antilia house decorated with Jai Shri Ram: अयोध्या के राम मंदिर में होने वाले ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देश ही नहीं विदेशों तक धूम है। देश में दीवाली जैसा माहौल है। हर रामभक्त का घर रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा रहा है। इसी बीच मुकेश अंबानी के एंटीलिया की तस्वीरें भी सामने आई हैं।
Home of one of the richest man of the world- Mukesh Ambani's Antilia#JaiShriRam pic.twitter.com/n6TaKrBIqx
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) January 21, 2024
बिजनस टाइकून मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित प्रतिष्ठित आवास एंटीलिया को सजाया गया है। घर बहुत ही खूबसूरत लग रहा है। 27 मंजिला इमारत एंटीलिया में लगाई गई लाइटों की खास बात है कि इनसे श्जय श्री रामश् की आवाजें आ रही हैं। एंटीलिया में लगीं होलोग्राम लाइटों और दीयों को देखने के लिए दूर-दूर से लोग मुंबई पहुंचे और यहां तस्वीरें खींचीं। मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख हैं। वह अयोध्या राम मंदिर के भव्य अभिषेक समारोह के लिए आमंत्रित शीर्ष व्यवसायियों में से हैं।
Antilia house decorated with Jai Shri Ram: इधर एंटीलिया के बाहर मुकेश अंबानी की तरफ से विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया है। एंटीलिया में की गई सजावट के अलावा एक और खास बात है कि एंटीलिया के सामने पूरी रोड को सजाया गया है। मुकेश अम्बानी ने अपने घर एंटीलिया और सड़क के दोनों तरफ अल्टा माउंट रोड पर दूर-दूर तक सजावट करवाई है।