Charan Paduka of Lord Shri Ram Video

Charan Paduka of Shri Ram : प्रतापगढ़ पहुंची प्रभु श्री राम की चरण पादुका, दर्शन करने के लिए उमड़ी भीड़, रामभक्तों ने माथा टेककर लिया आशीर्वाद..

Charan Paduka of Lord Shri Ram Video: रामभक्तों ने फूल बरसाकर और जयश्रीराम के जयकारों के साथ चरण पादुका के दर्शन किए।

Edited By :  
Modified Date: January 18, 2024 / 04:43 PM IST
,
Published Date: January 18, 2024 4:43 pm IST

प्रतापगढ़ से ज्ञानेंद्र प्रसाद मिश्रा की रिपोर्ट

 

Charan Paduka of Lord Shri Ram Video : रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। वहीं देशभर में रामभक्त 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक तरफ राम मंदिर को लेकर देश में जोरों शोरों की तैयारियां चल रही हैं। तो दूसरी ओर लोगों में भी गजब का उत्साह नजर आ रहा है। कई प्रदेशों से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए विशेष उपहार भेजे जा रहे हैं।

read more : Ram Naam Ki Akriti: राम नाम के रंग में रंगे स्कूली छात्र-छात्राएं, मानव श्रृंखला बनाकर बनाई राम-नाम की अद्भुत आकृति 

Charan Paduka of Lord Shri Ram Video : इस बीच बुधवार को 200 किलो की रामलला की मूर्ति कल अयोध्या पहुंची जहां सबसे पहले रामलला को पूरे परिसर का भ्रमण कराया गया। तो वहीं आज प्रभु श्रीराम की चरण पादुका प्रतापगढ़ पहुंची हैं। जहां पर देल्हूपुर बॉर्डर पर रामभक्तों ने फूल बरसाकर और जयश्रीराम के जयकारों के साथ चरण पादुका के दर्शन किए। बता दें कि रामलला की चरण पादुका के दर्शन करने के लिए शहर के घंटाघर पर भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। सांसद संगम लाल गुप्ता ने माथा टेककर आशीर्वाद किया। तो पहीं पुलिस प्रशासन भी रामलला की चरण पादुका की सुरक्षा में तैनात रहा।

 

बता दें कि राम वन गमन मार्ग से होते हुए श्रीराम की चरण पादुका आज प्रतापगढ़ पहुँची। इस दौरान पूरा शहर श्रीराम के नारों से गुंजायमान रहा, डीएम संजीव रंजन, एसपी सतपाल अंतिल, सीडीओ समेत भारी पुलिस बल चौक घण्टाघर पर तैनात रहा। यात्रा जिले में प्रयागराज बार्डर से देल्हूपुर में प्रवेश की जहाँ से शुरू हुआ स्वागत मुख्यालय तक जारी रहा जगह जगह लोग श्रीराम की पादुका के दर्शन कर पुष्प अर्पित करते रहे। तो वहीं सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे काफिले में दर्जनों गाड़ियां शामिल थी तो वहीं सुरक्षा के मद्देनजर कई मजिस्ट्रेट, सीओ समेत भारी पुलिस बल फायरफाइटर्स और एम्बुलेंस भी शामिल रहीं।

 

इस दौरान लोगों का हुजूम सड़क पर उमड़ पड़ा और पूरा शहर भगवामय नजर आया तो जय श्रीराम के नारे गूंजते रहे। सांसद संगमलाल गुप्ता ने बताया कि चित्रकूट से यात्रा रवाना हुई जो राम वन गमन मार्ग पर पड़ने वाले श्रृंगवेरपुर होते हुए प्रतापगढ़ के रास्ते अयोधया के लिए जा रही है। हमने जिले की सीमा देल्हूपुर में स्वागत किया यहाँ से यह यात्रा अयोध्या जाएगी और श्रीराम की चरण पादुका मंदिर में स्थापित होगी। 22 तारीख को हमारे प्रधानमंत्री जो दुनिया के सबसे प्रभावशाली है मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। संगमलाल ने दावा किया कि चारों शंकराचार्य का वक्तव्य आया है कि हमने कोई विरोध नहीं किया। हमारे विरोधियों ने साजिस की है। अब पूरा देश और दुनिया राम मय हो जाएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers