अयोध्या: How to Reach Ram Mandir Ayodhya धर्म नगरी अयोध्या में राम लला के आगमन की तैयारी जोरों पर है। 22 जनवरी को प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए भव्य आयोजन किया गया है, जिसमें देश विदेश के मेहमान शामिल होंगे। वहीं देशभर से लोग राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साक्षी बनने अयोध्या आएंगे। तो ऐसे में अयोध्या रेलवे स्टेशन से राम मंदिर कैसे पहुंचेंगे? ये बड़ा सवाल ये सवाल इसलिए भी क्योंकि पीएम मोदी सहित देश दुनिया के वीआईपी मेहमान यहां आएंगे। तो चलिए हमको रेलवे स्टेशन से राम मंदिर तक कैसे पहुंचेंगे?
Read More: CM Yadav Reached Guna: सीएम डॉ. मोहन यादव पहुंचे गुना, घायलों से की मुलाकात, जाना हाल
मिली जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन से राम मंदिर की दूसरी महज 1 किलो मीटर है। यहां से ई- रिक्शा, टेंपो, इलेक्ट्रिक बस व अन्य लग्जरी वाहन के माध्यम से आप राम मंदिर तक पहुंच सकते हैं। स्टेशन के पास रामपथ स्थित टेढ़ी बाजार होकर आवागमन का मुख्य मार्ग है। यहां से सवारी वाहन से महज 10 रुपए किराया लगता है। ट्रैवल एजेंसी से कार व अन्य लग्जरी वाहन भी बुकिंग की सुविधा है। रामपथ पर इलेक्ट्रिक बसें भी संचालित होगी जो मन्दिर के सामने से गुजरेगी। अयोध्या के भीतर यात्रा के लिए टैक्सी, बस, टेम्पो, रिक्शा सहित परिवहन के कई साधन उपलब्ध हैं। यहां यात्रा का सबसे सुविधाजनक साधन ऑटो- रिक्शा (टेम्पो), इ रिक्शा हैं।
Read More; Road Accident: बिजली के खंभे से टकराई कार, चार युवकों की दर्दनाक मौत, मची चीख पुकार
16 जनवरी से प्राण प्रतिष्ठा के लिए जरूरी अनुष्ठानों की शुरुआत हो जाएगी। 17 जनवरी को रामलला के विग्रह के साथ कलश यात्रा, 18 को मंडप प्रवेश पूजन, वास्तु पूजन, गणपति पूजन के साथ जलाधिवास होगा। अगले दिन से अनुष्ठान के लिए अग्नि प्रज्ज्वलन किया जाएगा। 20 को देश भर की पवित्र नदियों के जल से शुद्धिकरण के बाद अन्नाधिवास होगा। 21 को शैयाधिवास होगा। 22 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान के तौर पर दोपहर 12:20 के बाद मृगशिरा नक्षत्र में रामलला के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा कर पहली आरती उतारेंगे।