CG Modi Ki Guarantee: पूरी होने जा रही एक और 'मोदी की गारंटी'.. 25 जनवरी से प्रदेश के लोगों को मिलेगा इस योजना का लाभ | Free Ayodhya Darshan

CG Modi Ki Guarantee: पूरी होने जा रही एक और ‘मोदी की गारंटी’.. 25 जनवरी से प्रदेश के लोगों को मिलेगा इस योजना का लाभ

Edited By :   Modified Date:  January 8, 2024 / 11:55 AM IST, Published Date : January 8, 2024/11:55 am IST

रायपुर: प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार अपने गठन के बाद से ही चुनावी वादों को पूरा करने में जुटी हुई हैं। मुख्यमंत्री साय ने अपने पहले ही ऐलान में प्रधानमंत्री आवास के के तहत 18 लाख मकानों के निर्माण की बात कही थी। इसके बाद कैबिनेट की बैठक में भी कई वादों को अमल में लाने की बात कही गई थी। इसी कड़ी में अब एक और मोदी की गारंटी पूरा करने की दिशा में प्रदेश की सरकार आगे बढ़ रही हैं।

Vijay Sharma News: ‘कांग्रेस ने किया नक्सलियों से कम्प्रोमाइज’.. गृहमंत्री विजय शर्मा का पूर्ववर्ती भूपेश सरकार पर बड़ा आरोप

दरअसल प्रदेश के उप मुखिया यानि डिप्टी सीएम अरुण साव ने जानकारी दी हैं कि इसी महीने 25 तारीख से प्रदेश के रामभक्तों के लिए अयोध्या तक के लिए विशेष ट्रेन रवाना होगी। इस स्पेशल ट्रेन से एक हजार से अधिक यात्री रवाना होंगे।

Raipur Chakubaji News: महादेव घाट में खून की होली खेलने वाले 4 हत्यारे गिरफ्तार.. जेल से छूटते ही दिया वारदात को अंजाम

उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल है। ऐसे में राम मंदिर का निर्माण होते देखना हम सभी का सौभाग्य है। छत्तीसगढ़ के यात्रियों में अयोध्या जाने भारी उत्साह है। बता दें कि भाजपा ने ‘मोदी की गारण्टी’ यानी अपने चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया ताकि सरकार बनने पर प्रदेश के लोगों को अयोध्या दर्शन कराया जाएगा। इसी कड़ी में मंदिर के लोकार्पण के बाद यह ट्रेन रवाना की जा रही हैं। हालांकि इस ट्रेन के संबंध में विस्तरित जानकारी का इंतज़ार हैं बावजूद इसके रामलला के दर्शन के लिए लोग लालायित नजर आ रहे हैं।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें