Rajya Sabha MP Harbhajan Singh on rejecting the invitation

Rejecting the invitation Pran Pratishtha : कांग्रेस द्वारा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराने के बाद घिरी कांग्रेस, राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने कही ये बात

कांग्रेस द्वारा 'प्राण प्रतिष्ठा' के निमंत्रण को अस्वीकार करने पर हरभजन सिंह!Rajya Sabha MP Harbhajan Singh on rejecting the invitation

Edited By :  
Modified Date: January 20, 2024 / 06:54 PM IST
,
Published Date: January 20, 2024 6:54 pm IST

Rajya Sabha MP Harbhajan Singh on rejecting the invitation : अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारियां तेज है। सोमवार 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। अयोध्या में साधु संतों और अतिथियों के साथ रामभक्तों का आने का सिलसिला शुरू हो गया है। पूरी नगरी में सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। तो वहीं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जवानों को भी तैनात कर दिया गया है। पूरी अयोध्या नगरी को फूल मालाओं से सजाया गया।

 

बता दें कि केंद्र से लेकर राज्य तक के 25 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों ने अयोध्या में डेरा डाल दिया है। इसी के साथ शीर्ष खुफिया एजेंसी रॉ की मौजूदगी भी है। अयोध्या में 3 दिनों तक बाहरी लोगों की एंट्री बंद हो गई है। वहीं पहले राम मंदिर को लेकर सियासत अभी भी जारी है। लगातार सत्ता पक्ष के नेता विपक्ष के नेताओं पर निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं।

read more : Players received Pran Pratistha invitation : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए इन दिग्गज खिलाड़ियों को मिला निमंत्रण, सूची में शामिल हैं ये नाम 

निमंत्रण को अस्वीकार करने पर राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह

कांग्रेस द्वारा राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के निमंत्रण को अस्वीकार करने पर पूर्व क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने कहा, “यह हमारा सौभाग्य है कि हमारे दौर में ये मंदिर बन रहा है इसलिए हम सभी को जाकर आशीर्वाद लेना चाहिए। कोई भी पार्टी जाए या न जाए मैं जरूर जाऊंगा….अगर किसी को मेरे राम मंदिर जाने से दिक्कत है, तो उन्हें जो करना है वो करे, क्योंकि मैं तो जरूर जाऊंगा..”

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers