अयोध्या: राम मंदिर के फैसले को पालते जाने के सवाल पर आचार्य सत्येंद्र दास ने साफ़ कहा हैं कि ऐसे लोग कभी सत्ता में नहीं आ पाएंगे। (congress palat degi ram mandir ka faisla) उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस कभी भी राम मंदिर के फैसले को नहीं पलट पायेगी।
दरअसल कांग्रेस के पूर्व नेता और कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद ने सोमवार को यह बयान देकर सनसनी मचा दी थी कि कांग्रेस की योजना राम मंदिर पर आये फैसले को पलटने की हैं। इस बयान के बाद भाजपा ने कांग्रेस अपर तीखा हमला बोला था। इसी सवाल पर जब अयोध्या के राममंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास से प्रतिक्रया ली गई तो उन्होंने साफ़ कहा कि कांग्रेस ऐसा कभी नहीं कर पायेगी क्योंकि वह सत्ता में ही नहीं आएंगे।
दरअसल पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सोमवार को बड़ा दावा किया गठा। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कसम खाई थी कि अगर कांग्रेस केंद्र में सरकार बनाती है तो वह सुप्रीम कोर्ट के राम मंदिर फैसले को पलट देंगे। (congress palat degi ram mandir ka faisla) आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि राहुल गांधी ने अपने करीबी नेताओं के साथ बैठक में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने के लिए एक ‘सुपरपावर कमीशन’ बनाने की बात कही थी।
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, ”मैंने कांग्रेस में 32 साल से अधिक समय बिताया है और जब राम मंदिर का फैसला आया, तो अमेरिका में अपने शुभचिंतकों से सलाह लेने के बाद राहुल गांधी ने अपने करीबी नेताओं के साथ बैठक में कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद वे सुपरपावर कमीशन बनाएंगे। यह कमीशन राम मंदिर के फैसले को उसी तरह पलट देगा जैसे राजीव गांधी ने शाह बानो के फैसले को पलट दिया था।”
अयोध्या, उत्तर प्रदेश: राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास कहते हैं,
“…मैं बताना चाहता हूं कि जो लोग (राम मंदिर) का विरोध करने के लिए उठेंगे, वे कभी सत्ता में नहीं आएंगे…
वे(कांग्रेस) राम मंदिर पर दिए गए फैसले को नहीं बदल सकते…”#Ayodhya |… pic.twitter.com/GzpFJ4yaqA — IBC24 News (@IBC24News) May 7, 2024