लखनऊ: Ayodhya Ram Mandir 22 जनवरी को होने वाले प्रभु रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए आज से अनुष्ठान शुरु हो गया है। प्रायश्चित पूजा के साथ आज से रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा की प्रक्रिया शुरू हुई है। जिसके बाद 22 जनवरी को रामलला गर्भ गृह में विराजमान होंगे। कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारियां हो चुकी है।
Ayodhya Ram Mandir इसी बीच आज मुख्यमंत्री आवास में श्री रामलला को वस्त्र अर्पण कार्यक्रम है। आज मुख्यमंत्री आवास पांच कालिदास मार्ग पर शाम को 5 बजे कार्यक्रम होगा। आज सीएम योगी आदित्यानाथ 12 लाख भक्तों के सहयोग से तैयार हुए वस्त्र को अर्पित करेंगे।
आपको बता दें कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कई तरह की तैयारियां की जा रही है। वहीं सीएम योगी भी इस कार्यक्रम को लेकर लगातार एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं और लगातार अयोध्या का दौरा करेंगे।