Ram Mandir News: सीएम योगी का दावा 'अब कभी नहीं लगेगा अयोध्या में कर्फ्यू.. कोई नहीं रोक पायेगा 14 कोसी और 84 कोसी परिक्रमा' | CM Yogi On Ram Mandir

Ram Mandir News: सीएम योगी का दावा ‘अब कभी नहीं लगेगा अयोध्या में कर्फ्यू.. कोई नहीं रोक पायेगा 14 कोसी और 84 कोसी परिक्रमा’

अयोध्या में अब कभी कर्फ़्यू नहीं लगेगा : योगी आदित्यनाथ

Edited By :   Modified Date:  January 17, 2024 / 08:21 AM IST, Published Date : January 17, 2024/12:23 am IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि नई अयोध्या में अब कभी कर्फ्यू नहीं लगेगा, बल्कि राम नाम संकीर्तन होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब यहां कभी गोली नहीं चलेगी, बल्कि रामभक्तों को लड्डू के गोले मिलेंगे। उन्होंने 1990 में मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व वाली तत्कालीन सरकार द्वारा कारसेवकों पर गोली चलाने के आदेश के संदर्भ में यह बात कही है। उन्होंने यह भी कहा कि अब अयोध्या में कोई पंचकोसी, 14 कोसी और 84 कोसी परिक्रमा रोकने का साहस नहीं करेगा।

CG Cabinet Meeting: साय कैबिनेट की मीटिंग आज.. राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियों पर होगी अहम चर्चा

यहां जारी एक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी मंगलवार को ‘हेरिटेज हैंडवीविंग रिवाइवल चैरिटेबल ट्रस्ट’ के प्रयास के तहत देश के 12 लाख हस्तशिल्पियों द्वारा श्रीरामलला के लिए तैयार विशिष्ट वस्त्र को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंपे जाने के मौक़े पर लोगों को संबोधित कर रहे थे। यहां पांच कालिदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “भारत में राम के बगैर कोई काम नहीं होता।”

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)