CM Sai Letter to PM: शिवरीनारायण के जिक्र पर गदगद हुए CM साय.. बताया, माँ शबरी हमेशा कहती थी 'राम आएंगे', जताया PM मोदी का आभार | CM Sai Letter to PM

CM Sai Letter to PM: शिवरीनारायण के जिक्र पर गदगद हुए CM साय.. बताया, माँ शबरी हमेशा कहती थी ‘राम आएंगे’, जताया PM मोदी का आभार

Edited By :  
Modified Date: January 28, 2024 / 12:29 PM IST
,
Published Date: January 28, 2024 12:26 pm IST

रायपुर: अयोध्या में रामलला का कार्यक्रम संपन्न हो चुका हैं। इस समारोह में मुख्य अभ्यागत के रूप में शामिल रहे प्रधानमंत्री मोदी ने करोड़ों रामभक्तों को सम्बोधित किया था। उन्होंने श्रीराम से जुड़ी स्मृतियों का भी विस्तार से उल्लेख किया था जिसमें माता शबरी के धाम शिवरीनारायण का जिक्र भी शामिल था। अपने सम्बोधन में शिवरीनारायण को रेखांकित करने पर प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दो पन्नों का खत लिखकर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया हैं।

Aranpur Blast Update: 10 DRG जवानों को मौत की नींद सुलाने वाले नक्सली की भी मौत.. पुलिस ने की थी बचाने की कोशिश

मुख्यमंत्री ने लिखा है “पूरा देश और हम सब छत्तीसगढ़ वासी अयोध्या धाम के श्री राम जन्मभूमि में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर आह्लादित हैं। भारतीय जनमानस के इस स्वप्न को आकार देने के पीछे करोड़ो राम भक्तों और सैकड़ो बलिदानों के साथ आपके संकल्प की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Fake IAS in Dhirendra Shastri’s Katha: बाबा बागेश्वर को धोखा देने की कोशिश…मंच पर ही पकड़ा गया फर्जी IAS, जानें क्या था इरादा

उन्होंने आगे लिखा है “आपके इस सुंदर शब्दों ने शबरी धाम में रहने वाले शिवरीनारायण के हजारों लोगों और लाखों छत्तीसगढ़वासियों तथा देश भर में रहने वाले करोड़ों आदिवासी बंधुओं को द्रवित किया है इसके लिए माता शबरी के इस धाम से हम आपके प्रति कृतज्ञ का भाव व्यक्त करते हैं। इन वनवासियों ने सैकड़ो वर्षों से अपने मन में श्री राम की मंजुल छवि बसई है। राम उसकी चेतना के हिस्सा है। शबरी जैसी माता का आदर कर निषाद राज की मित्रता का सम्मान कर भगवान श्री राम ने हम सबके लिए राम राज्य का आदर्श स्थापित किया है। आपके मार्गदर्शन में और प्रेरणा से श्री राम के ननिहाल में भी राम राज्य की संकल्पना को मूर्त रूप देने केंद्र सरकार की जनजाति समूह के लिए आरंभ की गई योजनाओं का लाभ हम तेजी से इन लक्षित समूह तक पहुंचा रहे हैं।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे