शरीक़ सिद्दीकी, मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के पीतल बाजार में राम मंदिर मॉडल की धूम मची हुई है। अलग-अलग साइज में राम मंदिर के मॉडल रामभक्त पसंद कर रहे हैं। कारोबारियों द्वारा उनकी मांग को पूरा करना मुश्किल हो गया है।
बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित देश और विदेश से लाखों रामभक्त राम मंदिर के उद्घाटन अवसर पर अयोध्या पहुंचेंगे। वीवीआईपी मेहमानों का स्वागत करने के लिए अयोध्या को संजाने संवारने का काम चल रहा है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले राम मंदिर का मॉडल डिमांड में है। मुरादाबाद में हैंडीक्राफ्ट उत्पाद के होलसेल बिक्रेता अतुल अग्रवाल का कहना है राम मंदिर मॉडल के ऑर्डर की सप्लाई करना मुश्किल हो रहा है।
उन्होंने बताया कि राम मंदिर मॉडल के डिमांड में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है। राम मंदिर के मॉडल अलग-अलग साइज में मिल रहे हैं। 6 इंच से 2 फीट तक के साइज में मिलनेवाले राम मंदिर मॉडल की कीमत भी अलग-अलग है। अतुल अग्रवाल के पास पीतल और वुड से बना राम मंदिर के मॉडल है। उन्होंने कहा कि पीतल से बने राम मंदिर मॉडल की कीमत 35 सो रुपये से 22 हजार रुपये तक की है।