Shri Ramlala Darshan Yojana: रामभक्तों के लिए खुशखबरी… अयोध्या धाम जाने के लिए निकाय एवं ग्राम पंचायतों में लिया जा रहा आवेदन, बस देने होंगे ये दस्तावेज

Shri Ramlala Darshan Yojana: रामभक्तों के लिए खुशखबरी... अयोध्या धाम जाने के लिए निकाय एवं ग्राम पंचायतों में कर सकते हैं आवेदन

  •  
  • Publish Date - February 28, 2024 / 05:32 PM IST,
    Updated On - February 28, 2024 / 05:32 PM IST

Shri Ramlala Darshan Yojana: कोरिया। छत्तीसगढ़ सरकार के बहुप्रतिक्षित श्रीरामलला दर्शन (अयोध्या धाम) योजना का लाभ लेने के लिए नगर पालिका परिषद, बैकुण्ठपुर, शिवपुर-चरचा तथा जिले के ग्राम पंचायतों में आवेदन जमा करना शुरू हो गया है। गत दिनों कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने कलेक्ट्रेट सभागृह में अधिकारियों की बैठक लेकर छत्तीसगढ़ शासन के पर्यटन विभाग द्वारा योजना के बारे में दी गई दिशा-निर्देश के संबंध में जानकारी साझा की थी।

Read More: Ration Card Renewal Update: राशनकार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, बढ़ाई गई नवीनीकरण की तारीख, अब इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन

आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज करना होगा जमा

जानकारी के मुताबिक, श्रीरामलला दर्शन (अयोध्या धाम) जाने के इच्छुक भक्तगण नगर पालिका परिषद, बैकुण्ठपुर, शिवपुर-चरचा तथा जिले के ग्राम पंचायतों में पर्यटन विभाग द्वारा जारी पांच पृष्ठों के आवेदन को जमा करने पर पावती दी जाएगी। जनपद पंचायत, सोनहत के सीईओ ने बताया कि ग्राम पंचायतों में कोटवारों के माध्यम से इस संबंध में मुनादी कराई गई है। आवेदन स्पष्ट हिंदी भाषा में ही भरे जाएंगे। साथ ही 3.5 बाई 3.5 सेमी साइज की नवीनतम रंगीन फोटो प्रथम पृष्ठ पर लगाना होगा साथ ही राशन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, विद्युत देयक, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड या फिर शासन द्वारा स्वीकार्य कोई अन्य साक्ष्य जमा करना होगा।

Read More: Chhattisgarh E-Governance Model: ई-गवर्नेंस में मॉडल राज्य बनेगा छत्तीसगढ़, जानें क्या है साय सरकार की प्लानिंग 

प्रथम चरण में इन भक्तों को मिलेगी प्राथमिकता

जिले के इच्छुक आवेदनकर्ता में प्रथम चरण में 55 वर्ष अथवा उससे अधिक उम्र के व्यक्तियों को प्राथमिकता के साथ चयन किया जाएगा। इस योजना में भाग लेने वाले की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष व अधिकतम 75 वर्ष होगा। 75 प्रतिशत हितग्राही ग्रामीण क्षेत्रों से तथा 25 प्रतिशत शहरी क्षेत्र के होंगे।

Read More: CG Agniveer Bharti 2024 : अग्निवीर भर्ती पर आया बड़ा अपडेट, आवेदन के लिए बेहद जरूरी है ये दस्तावेज, फटाफट कर लें अपडेट 

चिकित्सक प्रमाण देना होगा

यात्रियों के मेडिकल सर्टिफिकेट के अभाव में कोई यात्रा हेतु यात्री रवाना नहीं हो सकेगा। ब्लड ग्रुप, ब्लड प्रेशर, अस्थमा, एलर्जी, मधुमेह आदि का भी उल्लेख करना होगा ताकि यात्रा के दौरान मेडिकल सहायता की आवश्यकता होने पर मदद की जा सके। यात्री अपने स्वास्थ्य संबंधी दवाइयां स्वयं रखेंगे। यात्रा हेतु चिकित्सक द्वारा शारीरिक व मानसिक रूप से सक्षम होने का प्रमाण देंगे। मेडिकल टेस्ट में अनफिट पाए जाने गए यात्रियों के स्थान पर प्रतीक्षा सूची में शामिल व्यक्तियों को भेजने की व्यवस्था की जाएगी। पर्यटन विभाग द्वारा जारी निर्देश में बताया गया है, कि श्रीरामलला दर्शन (अयोध्या धाम) के तहत जाने वाले या़त्री अपने साथ महंगे आभूषण, गहने आदि ले जाने पर प्रतिबंध होगा।

Read More: बाबा साहेब की होर्डिंग को लेकर हुए विवाद ने लिया हिंसक रूप… दलित किशोर की मौत, दो लोग घायल

Shri Ramlala Darshan Yojana: यात्रियों को ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े रखेंगे तथा सामान की सुरक्षा स्वयं करेंगे। तीर्थ स्थल पर जाने वाले यात्रियों को मर्यादा के अनुसार आचरण करेंगे तथा वेशभूषा शालीन एवं पारंपरिक रखेंगे। श्री रामलला दर्शन योजना के तहत यात्रा की तिथियां और जरूरी जानकारी समय से पहले यात्रियों को दी जाएगी। योजना के क्रियान्वयन हेतु अपर कलेक्टर अरूण मरकाम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया तो डिप्टी कलेक्टर उमेश पटेल को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp