Shankaracharya on rammandir pran pratishtha: रायपुर। अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही है। मगर इस भव्य समारोह में चारों शंकराचार्य शामिल नहीं होंगे। पुरी पीठ के स्वामी निश्चलानंद सरस्वती, और द्वारिकापीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने तो खुलेतौर पर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से दूर रहने का ऐलान कर दिया है।
read more: देहरादून के समीप खुले मैदान में रखे सिलेंडरों से क्लोरीन गैस का रिसाव, कोई नुकसान नहीं
इसी बीच ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा – चारों शंकराचार्य प्राण प्रतिष्ठा में नहीं जा रहे। कोई द्वेष नहीं है। हमारा धर्म है कि शास्त्र विधि का पालन करें और करवाएं। वहां इसका पालन नहीं हो रहा। राममंदिर का निर्माण अभी अधूरा है। उन्होंने कहा शंकराचार्यों की बात सही है।
यहां सुनिए उन्होंने क्या कहा —
ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा – चारों शंकराचार्य प्राण प्रतिष्ठा में नहीं जा रहे। कोई द्वेष नहीं है। हमारा धर्म है कि शास्त्र विधि का पालन करें और करवाएं। वहां इसका पालन नहीं हो रहा। मंदिर का निर्माण अधूरा है।
शंकराचार्यों की बात सही है। सुनिए – pic.twitter.com/mhM6nezrkj
— Krishna Kant (@kkjourno) January 9, 2024
सोशल मीडिया पर हिन्दू धर्म के सर्वोच्च चारों पीठ के शंकराचार्यों के वीडियो और बयान राजनीतिक संगठन और धार्मिक संस्थाओं से जुड़े लोगों ने साझा किए हैं। इसके पहले पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती का रायपुर के रावांभाठा इलाके में कार्यक्रम में मीडिया से चर्चा में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के तौर-तरीकों पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि रामलला प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का न्यौता मिला है। यह कहा गया है कि शंकराचार्य पुरी एक व्यक्ति के साथ आना चाहें तो आ सकते हैं।
read more: आईनॉक्स विंड को एनएलसी इंडिया से 50 मेगावाट की परियोजना का मिला ठेका
पुरी के शंकराचार्य ने आगे कहा कि अगर लिखा होता कि सौ व्यक्तियों के साथ बुलाया जाता तो भी मैं नहीं जाता। मैं सैद्धांतिक व्यक्ति हूं, मोदीजी लोकार्पण करें, मूर्ति का स्पर्श करें, तो वहां मैं ताली बजाकर जय-जय करूंगा क्या? मुझे पद नहीं, पद तो सबसे बड़ा प्राप्त ही है, लेकिन आप थोड़ा सोच-विचार कीजिए, धर्म क्या है? क्या नहीं है। योगी भी हो गए मोदीजी, योगासन भी सिखाते हैं। धार्मिक क्षेत्र में हस्तक्षेप ही कर रहे हैं। वहां जाकर शंकराचार्य ताली बजाएंगे। मोदीजी ऐसे प्रणाम कर देंगे, या संतों की ओर देखेंगे भी नहीं। मुझे पद की गरिमा का अभिमान नहीं, अपने पद की गरिमा का ध्यान है। इसलिए मैं नहीं जाऊंगा।