Ayodhya Ram Mandir

Ayodhya Ram Mandir: महाप्रसाद के लिए प्रभु श्री राम के ससुराल से आ रहा खास उपहार, भक्तों को निशुल्क बांटी जाएगी भगवत गीता

Ayodhya Ram Mandir: महाप्रसाद के लिए प्रभु श्री राम के ससुराल से आ रहा खास उपहार, भक्तों को निशुल्क बांटी जाएगी भगवत गीता

Edited By :  
Modified Date: January 1, 2024 / 09:42 PM IST
,
Published Date: January 1, 2024 9:42 pm IST

Ayodhya Ram Mandir: उत्तर प्रदेश। 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए खास तैयारियां की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित देश और विदेश से लाखों रामभक्त राम मंदिर के उद्घाटन अवसर पर अयोध्या पहुंचेंगे। वीवीआईपी मेहमानों का स्वागत करने के लिए अयोध्या को संजाने संवारने का काम चल रहा है। देश के कई राज्यों से रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए हर संभव मदद और योगदान दिए जा रहे हैं।

Read more: Varanasi to Ayodhya Bus: मात्र आधे से एक घंटे में अयोध्या पहुंच सकेंगे श्रद्धालु, परिवहन निगम ने बनाया स्पेशल प्लान

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए इस्कॉन मंदिर का खास योगदान

बिहार के पाटन से रामलला के भोग के लिए बिहार से 10 ट्रक चावल भेजा जा रहा है। इसमें करीब 100 टन चावल होंगे। इतना ही नहीं इस्कॉन मंदिर की ओर से 26 जनवरी से 26 फरवरी तक 10 हजार भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा। साथ ही देश-विदेश में इस्कॉन मंदिर की तरफ से भक्तों को निशुल्क भगवत गीता बांटी जाएगी। इसके अलावा अयोध्या में हरि-नाम संकीर्तन होगा। देश-विदेश के भक्त वहां पहुंच रहे हैं। इस्कॉन की तरफ से कुछ स्टेज प्रोग्राम भी होंगे। जिसके लिए पंडाल, हॉल और टेंट बनाया जा रहा है। करीब 1000-1500 लोगों के रहने की व्यवस्था की जा रही है। 10 जनवरी तक इसे तैयार कर लिया जाएगा।

Read more: Shabnam Sheikh Ayodhya Yatra: रामलला के प्रति मुस्लिम लड़की की अनोखी भक्ति, मुंबई से अयोध्या के लिए शुरु की पैदल यात्रा

भगवान राम के ससुराल से भेजा जाएगा पाग, पान और मखाना का उपहार

राम मंदिर के उद्घाटन समारोह को और खास बनाने के लिए पटना के महावीर मंदिर की ओर से भी तैयारी चल रही है। बता दें कि महावीर मंदिर की ओर से भगवान राम के लिए उनके ससुराल मिथिला का पाग, पान और मखाना के साथ कई उपहार भी भेजे जाएंगे। देशभर से अयोध्या पहुंचने वाले भक्तों की संख्या को देखते हुए 15 जनवरी से 15 फरवरी तक सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक राम रसोई चलेगी। इसके लिए श्रीराम मंदिर परिसर में 10 हजार स्क्वॉयर फीट में राम रसोई बनाने का प्लान भी है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp