जयपुर: कल यानी 25 नवंबर को राजस्थान में विधान सभा चुनाव के लिए वोट डाले जायेंगे। कांग्रेस के अलग-अलग राज्यों की इकाई के प्रमुख और कांग्रेस शासित राज्यों के सीएम इस दौरान चुनावी प्रचार के सिलसिले में राजस्थान व तेलंगाना में डेरा डेल हुए है। खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजस्थान के दौरे पर जबकि वह आज तेलंगाना प्रवास पर है।
WPL Season-2 2024: फिर नजर आएगा महिलाओं के IPL का धमाल.. 9 दिसंबर को मुंबई में खिलाड़ियों की नीलामी
चुनावी तामझाम के बीच सीएम भूपेश ने भाजपा के चुनावी वादे से जुड़ा एक साइनबोर्ड अपने एक्स पर पोस्ट किया है। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री को चुनौती भी दी है। दरअसल यह साइन बोर्ड भाजपा के 450 रुपये में सिलेंडर दिए जाने की घोषणा से जुड़ा है। सीएम ने लिखा है प्रधानमंत्री तो पूरे देश का होता है, फिर वह राज्यों की जनता के साथ भेदभाव कैसे कर सकता है? ख़ैर, मोदी जी की गलत नीतियों के कारण देशवासी महंगाई से त्रस्त हैं यह तो उन्होंने स्वयं ही स्वीकार कर लिया है।
अगर “मोदी की गारंटी” है तो पूरे देश में ₹450 में सिलेंडर दे दीजिए, जनता को केंद्र सरकार के प्रकोप से कुछ तो राहत मिलेगी ही.
प्रधानमंत्री तो पूरे देश का होता है, फिर वह राज्यों की जनता के साथ भेदभाव कैसे कर सकता है?
ख़ैर, मोदी जी की गलत नीतियों के कारण देशवासी महंगाई से त्रस्त हैं यह तो उन्होंने स्वयं ही स्वीकार कर लिया है.
अगर “मोदी की गारंटी” है तो पूरे देश में ₹450 में सिलेंडर दे दीजिए, जनता को… pic.twitter.com/CP8paZ8HVv
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 24, 2023
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें