Bal Mukund Acharya Video: विधायक बनते ही मांस विक्रेताओं को धमकाने वाले बाल मुकुंदाचार्य बैकफुट पर.. अब सोशल मीडिया पर मांग रहे है माफ़ी, देखें Video | Bal Mukund Acharya Video

Bal Mukund Acharya Video: विधायक बनते ही मांस विक्रेताओं को धमकाने वाले बाल मुकुंदाचार्य बैकफुट पर.. अब सोशल मीडिया पर मांग रहे है माफ़ी, देखें Video

Edited By :  
Modified Date: December 5, 2023 / 09:31 PM IST
,
Published Date: December 5, 2023 9:30 pm IST

जयपुर: हवामहल विधानसभा क्षेत्र से चुने गए भाजपा विधायक बाल मुकुंदाचार्य जहां एक दिन पहले तक अपने निर्वाचन क्षेत्र की सड़कों पर समर्थकों की भीड़ के साथ फुटपाथ व दुकानों में नॉनवेज बेचने वालों व अधिकारियों को हड़काते नजर आए। वहीं अब इस मामले में विधायक ने बैकफुट पर आकर सार्वजनिक रूप से माफी भी मांग ली है।

अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो जारी कर विधायक ने माफी मांगने के साथ कहा कि मेरा मकसद किसी वर्ग विशेष को परेशान करना नहीं था। मैं चाहता हूं कि हम सब मिलकर हमारे क्षेत्र को स्वच्छ व स्वस्थ्य बनाएं।

CG AAP Result 2023: प्रदेश में नहीं गली केजरीवाल की दाल.. सभी 57सीटों पर जमानत ज़ब्त करा बैठे उम्मीदवार, देखें किन सीटों से थे मैदान में

बता दें कि, जयपुर शहर के हवामहल विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित होने के बाद शपथ लेने से पूर्व ही बाल मुकुंदाचार्य सोमवार को समर्थकों के साथ हवामहल विधानसभा क्षेत्र की सड़कों पर नॉनवेज की अलग-अलग दुकानों पर पहुंचे थे। जहां उन्होंने सीधे ही दुकानदारों से नॉनवेज बेचने के लाइसेंस मांगे थे। समर्थक भी अपने स्तर पर समुदाय विशेष के नॉनवेज विक्रेताओं को धमकाते दिखे। भीड़ के डर से कई फुटपाथ पर नॉनवजे बेचने वाले दुकानें बंद करने लगे।

इस दौरान विधायक ने किसी अधिकारी को भीड़ के बीचे से फोन कर नॉनवेज विक्रेताओं के लाइसेंस चेक करने के आदेश दिए। कुछ देर बाद संबंधित अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। विधायक ने सभी नॉनवेज विक्रेताओं के लाइसेंसो की जांच करने को कहा। विधायक की मनमानी कार्रवाई के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए तो, जवाब में लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आई।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें