जयपुर: हवामहल विधानसभा क्षेत्र से चुने गए भाजपा विधायक बाल मुकुंदाचार्य जहां एक दिन पहले तक अपने निर्वाचन क्षेत्र की सड़कों पर समर्थकों की भीड़ के साथ फुटपाथ व दुकानों में नॉनवेज बेचने वालों व अधिकारियों को हड़काते नजर आए। वहीं अब इस मामले में विधायक ने बैकफुट पर आकर सार्वजनिक रूप से माफी भी मांग ली है।
अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो जारी कर विधायक ने माफी मांगने के साथ कहा कि मेरा मकसद किसी वर्ग विशेष को परेशान करना नहीं था। मैं चाहता हूं कि हम सब मिलकर हमारे क्षेत्र को स्वच्छ व स्वस्थ्य बनाएं।
बता दें कि, जयपुर शहर के हवामहल विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित होने के बाद शपथ लेने से पूर्व ही बाल मुकुंदाचार्य सोमवार को समर्थकों के साथ हवामहल विधानसभा क्षेत्र की सड़कों पर नॉनवेज की अलग-अलग दुकानों पर पहुंचे थे। जहां उन्होंने सीधे ही दुकानदारों से नॉनवेज बेचने के लाइसेंस मांगे थे। समर्थक भी अपने स्तर पर समुदाय विशेष के नॉनवेज विक्रेताओं को धमकाते दिखे। भीड़ के डर से कई फुटपाथ पर नॉनवजे बेचने वाले दुकानें बंद करने लगे।
इस दौरान विधायक ने किसी अधिकारी को भीड़ के बीचे से फोन कर नॉनवेज विक्रेताओं के लाइसेंस चेक करने के आदेश दिए। कुछ देर बाद संबंधित अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। विधायक ने सभी नॉनवेज विक्रेताओं के लाइसेंसो की जांच करने को कहा। विधायक की मनमानी कार्रवाई के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए तो, जवाब में लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आई।
कल दूकानें बंद करवा रहे थे आज क्षमा मॉंग रहे हैं, प्रियवर आप जनप्रतिनिधि चुने गये हैं, आपको ये अधिकार नहीं मिल गया है कि लोगों के खान पान का निर्धारण करें। pic.twitter.com/WCVpVjDrNL
— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) December 5, 2023