Assembly Election 2023: 40 करोड़ में हुआ सौदा...! सूची जारी होने से पहले ही वायरल हुआ कांग्रेस नेत्री का वीडियो, जानिए किसकी खुली पोल | Archana Sharma Congress Video Viral

Assembly Election 2023: 40 करोड़ में हुआ सौदा…! सूची जारी होने से पहले ही वायरल हुआ कांग्रेस नेत्री का वीडियो, जानिए किसकी खुली पोल

40 करोड़ में हुआ सौदा...! सूची जारी होने से पहले ही वायरल हुआ कांग्रेस नेत्री का वीडियो वायरल! Archana Sharma Congress Video Viral

Edited By :  
Modified Date: October 19, 2023 / 12:41 PM IST
,
Published Date: October 19, 2023 11:23 am IST

जयपुर: Archana Sharma Congress Video Viral पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है, जिसके बाद से सियासी गलियारों में सरगर्मी बढ़ी हुई है। भाजपा-कांग्रेस दोनों ही दलों ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में अपने सभी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। जबकि राजस्थान में अभी दोनों दल अपने प्रत्याशियों को लेकर फैसला नहीं ले पाए हैं। भाजपा-कांग्रेस दोनों ही दलों में टिकट के लिए घमासान मचा हुआ है। लेकिन इस बीच कांग्रेस नेत्री अर्चना शर्मा ने कांग्रेस नेता राजीव अरोड़ा पर बीजेपी विधायक से मिलीभगत कर हरवाने का षड्यंत्र रचने और 40 करोड़ में सौदा करने के आरोप लगाए हैं। अर्चना शर्मा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ReadMore: Satta Matka: सट्टा बाजार में चुनाव को लेकर लग रहे जबरदस्त दांव, महादेव एप में इन पार्टियों के तय हुए रेट… 

Archana Sharma Congress Video Viral वायरल वीडियो में अर्चना शर्मा ने राजीव अरोड़ा पर बीजेपी विधायक से मिलीभगत करके उन्हें चुनाव में रोकने के लिए 40 करोड़ में सौदा करने के आरोप लगाए। वीडियो में अर्चना शर्मा कह रही हैं- विरोधी दल के मेरे प्रतिद्वंद्वी को यह लगा। इसलिए लगा कि सर्वे में वो हार रहे हैं। उस प्रतिद्वंद्वी को लगा कि मेरा जो पार्टी में प्रतिद्वंद्वी है उससे गठजोड़ कर लिया जाए। दोनों नेताओं ने होटल में बैठक कर ली। मुझे क्या पता बैठक कर ली मैं पीछे-पीछे थोड़े ही रहती हूं,लेकिन दीवारों के भी कान होते हैं। दीवारों से छनकर बात बाहर आई कि 40 खोखे (करोड़) का सौदा हुआ है। अब इतना बड़ा सौदा हुआ है, यह तो मुझे ही दे दो, क्यों चुनाव लड़ें?

Read More: IND vs BAN Weather Update : भारत-बांग्लादेश मैच की दुश्मन बनेगी बारिश? चक्रवात की वजह से बदल सकता है मौसम का मिजाज, IMD ने जताई संभावना.. 

अर्चना शर्मा का वीडियो सामने आने के बाद राजसिको के अध्यक्ष और मालवीय नगर से कांग्रेस दावेदार राजीव अरोड़ा ने अर्चना शर्मा पर नाम लिए बिना ट्वीट कर तल्ख कमेंट किए हैं। राजीव अरोड़ा ने कहा- गंदा खेलकर आप कभी नहीं जीत सकते। कर्म ही वास्तविक है। जो बोओगे वही काटोगे। दो बार हारने के बाद भी टिकट लेने की दुर्भावना मालवीय नगर से कांग्रेस पार्टी को नुकसान पहुंचा रही है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers