Union Home Minister Amit Shah patted the back of Chhattisgarh Police

Amit Shah CG Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने थपथपाई छत्तीसगढ़ पुलिस की पीठ, कहा- 31 मार्च 2026 से पहले करेंगे नक्सलवाद का खात्मा, नक्सलियों से भी की ये अपील

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने थपथपाई छत्तीसगढ़ पुलिस की पीठ, Union Home Minister Amit Shah patted the back of Chhattisgarh Police

Edited By :  
Modified Date: December 15, 2024 / 02:12 PM IST
,
Published Date: December 15, 2024 1:41 pm IST

रायपुर: Amit Shah CG Visit केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने पिछले एक साल में नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में बड़ी उपलब्धि हासिल की है तथा केंद्र और राज्य सरकार 31 मार्च, 2026 से पहले राज्य से इस समस्या को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। शाह ने यहां पुलिस परेड मैदान में ‘राष्ट्रपति पुलिस कलर अवार्ड’ समारोह को संबोधित करते हुए नक्सलवाद से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति की सराहना की और नक्सलियों से हथियार छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि जब छत्तीसगढ़ नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा तो पूरा देश इस समस्या से मुक्त हो जाएगा।

Read More : AAP Candidates List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने जारी की फाइनल लिस्ट, यहां से चुनाव लड़ेंगे केजरीवाल और CM आतिशी, देखें सूची

Amit Shah CG Visit शाह ने कहा कि ‘राष्ट्रपति कलर अवार्ड’ सिर्फ एक पुरस्कार नहीं है, बल्कि यह सेवा, समर्पण और बलिदान का प्रतीक है तथा यह उन अनगिनत चुनौतियों की याद दिलाता है जिनसे पुलिस को निपटना होता है। शाह ने विश्वास व्यक्त किया कि छत्तीसगढ़ पुलिस अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेगी तथा अपने कर्तव्य से कभी पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कहा, ”मुझे विश्वास है कि कल से जब छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान अपनी वर्दी पर यह प्रतीक चिह्न लगाकर निकलेंगे तब उनका मनोबल कई गुना बढ़ जाएगा।” केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार मिलकर 31 मार्च 2026 से पहले छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म कर देंगे। उन्होंने कहा कि जब छत्तीसगढ़ नक्सल मुक्त हो जाएगा तो पूरा देश इस समस्या से निजात पा लेगा।

Read More : Maharashtra Cabinet Ministers Full List: भाजपा के 10, शिवसेना के 12 और NCP के 10 विधायक आज लेंगे मंत्री पद की शपथ, यहां देखें फडणवीस कैबिनेट के मंत्रियों की पूरी सूची!

उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में छत्तीसगढ़ पुलिस ने नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने कहा कि राज्य में पिछले एक साल में 287 नक्सलियों को ढेर किया गया, 1,000 को गिरफ्तार किया गया और 837 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। शाह ने कहा कि देश के सुरक्षा बलों के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ पुलिस ने पिछले एक साल में नक्सलवाद के ताबूत में आखिरी कील ठोकने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पिछले चार दशक में पहली बार ऐसा हुआ है कि नक्सली हिंसा में मारे गए आम नागरिकों और सुरक्षा बलों की संख्या 100 से कम रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 10 साल में पूरे देश में नक्सलवाद पर लगाम लगी है। शाह ने नक्सलियों से हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होने की अपील भी की।

Read More : Bigg Boss Season 18 Weekend Ka Vaar : सलमान खान ने ईशा-अविनाश, चुम-करणवीर के रिश्तों पर उठाए सवाल.. पूछा- ‘किसका है सच्चा प्यार’, जानें लव एंगल की क्या है रियलिटी?

उन्होंने कहा, ‘‘मैं नक्सलियों से अपील करना चाहूंगा कि हमारी राज्य सरकार ने बहुत अच्छी आत्मसमर्पण नीति बनाई है और इसलिए उन्हें हिंसा छोड़ देनी चाहिए। उन्हें मुख्यधारा में शामिल होना चाहिए, विकास के पथ पर आगे बढ़ना चाहिए और छत्तीसगढ़ के विकास में भी योगदान देना चाहिए।’’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण को ऐसे समझेंः-

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ पुलिस की सराहना क्यों की?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ पुलिस की सराहना की क्योंकि उन्होंने पिछले एक साल में नक्सलवाद के खिलाफ महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है और नक्सलियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की है।

छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ क्या प्रयास किए गए हैं?

पिछले एक साल में छत्तीसगढ़ पुलिस ने 287 नक्सलियों को ढेर किया, 1,000 को गिरफ्तार किया और 837 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। इस अवधि में नक्सली हिंसा में मारे गए आम नागरिकों और सुरक्षा बलों की संख्या 100 से कम रही।

केंद्र और राज्य सरकार की नक्सलवाद खत्म करने की योजना क्या है?

केंद्र और राज्य सरकार 31 मार्च, 2026 से पहले छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

अमित शाह ने नक्सलियों से क्या अपील की?

अमित शाह ने नक्सलियों से अपील की कि वे हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हों और छत्तीसगढ़ के विकास में योगदान दें। उन्होंने राज्य सरकार की आत्मसमर्पण नीति की सराहना करते हुए उन्हें विकास के पथ पर आगे बढ़ने का आग्रह किया।

राष्ट्रपति पुलिस कलर अवार्ड क्या है?

राष्ट्रपति पुलिस कलर अवार्ड एक सम्मान है जो पुलिस बल की सेवा, समर्पण और बलिदान को मान्यता देता है। यह नक्सलवाद जैसी गंभीर चुनौतियों से निपटने में पुलिस के योगदान को सलाम करता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp