Raman Singh's tweet, Chhattisgarh government just knows the 'art'

रमन सिंह का ट्वीट, छत्तीसगढ़ सरकार बस ‘कर्ज’ लेने की ‘कला’ जानती है, करीब 77000 करोड़ का हुआ कर्ज

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 PM IST
,
Published Date: July 28, 2021 10:09 pm IST

रायपुर। Raman Singh’s tweet : पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर फिर एक बार छत्तीसगढ़ सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार बस ‘कर्ज’ लेने की ‘कला’जानती हैं, छत्तीसगढ़ पर करीब 77000 करोड़ का कर्ज हो गया है। 2018 तक कर्ज सिर्फ 39 हजार करोड़ था, जो मात्र ढाई साल में 2 गुना हो गया है। उन्होंने कहा कि इसी रफ्तार से कर्ज लेते रहे तो 5 साल पूरे होने तक यह सरकार 1 लाख 15 हजार करोड़ रुपए का कर्ज ले लेगी।

ये भी पढ़ें: निलंबित ADG जीपी सिंह को नोटिस जारी, राजद्रोह के मामले…

Raman Singh’s tweet : उन्होंने आगे कहा कि ‘सोचिए! कर्ज की किश्त और ब्याज पर इस साल 10 हजार करोड़ से अधिक का भुगतान होना है, जो पहले केवल 3 हजार 500 करोड़ रुपए था। ब्याज ही पहले से 3 गुना से अधिक हो गया है, कर्ज लेने की यही गति रही तो ढाई साल बाद हर छत्तीसगढ़वासी (महिला,बच्चे,बुजुर्ग) सब पर लगभग 46000 का कर्ज होगा।

ये भी पढ़ें: पेटीएम बैंक एक करोड़ फास्टैग जारी करने वाला पहला बैंक…

CM भूपेश बघेल ने दिया रमन सिंह के ट्वीट का जवाब, बोले ‘ढाई साल में आपके विज्ञापनों का 65.16 करोड़ का किया भुगतान’

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers