राजधानी रायपुर में डेंगू से अब तक 5 लोगों की मौत, 2 बच्चियों की मौत का खुलासा | So far 5 people have died due to dengue in the capital Raipur

राजधानी रायपुर में डेंगू से अब तक 5 लोगों की मौत, 2 बच्चियों की मौत का खुलासा

राजधानी रायपुर में डेंगू से मौत का आंकड़ा बढ़कर 5 तक पहुंच गया है, रायपुर में डेंगू से और 2 मौत होने का खुलासा हुआ है, जून में डेंगू से 13 साल की 2 बच्चियों की मौत हो चुकी है।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 PM IST
,
Published Date: August 30, 2021 3:11 pm IST

रायपुर। died due to dengue : राजधानी रायपुर में डेंगू से मौत का आंकड़ा बढ़कर 5 तक पहुंच गया है, रायपुर में डेंगू से और 2 मौत होने का खुलासा हुआ है, जून में डेंगू से 13 साल की 2 बच्चियों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें: एंकर को गन प्वाइंट में लेकर इंटरव्यू दे रहा तालिबानी, ‘पीस स्टूडियो’ में AK-47 लिये खड़े थे 7 आतंकी..देखें वीडियो

died due to dengue :  जिला प्रशासन द्वारा जारी मौत के आंकड़ों पर फिर से सवाल उठे हैं, निजी अस्पताल भी प्रशासन को डेंगू मरीजों की जानकारी नहीं दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें: इटली में 20 मंजिला इमारत में आग लगी, कोई हताहत नहीं

बता दें कि राजधानी में इन दिनों डेंगू फिर से पैर पसार रहा है, बीते दिन भी डेंगू से एक मौत हुई थी।

छत्तीसगढ़ में 1500 से नीचे आया एक्टिव कोरोना मरीजों का आंकड़ा, आज किसी भी संक्रमित की नहीं हुई मौत