drug addict

बीच सड़क इस हाल में मिला शख्स, देखकर आप भी हो जाएंगे शर्मसार, इलाके में मचा हड़कंप…

Video of middle street drug addict goes viral नशा तस्करों के कारोबार के चलते पंजाब के युवा नशे की लत में बुरी तरह से फंसते जा रहे हैं।

Edited By :  
Modified Date: May 24, 2023 / 03:22 PM IST
,
Published Date: May 24, 2023 3:22 pm IST

Video of middle street drug addict goes viral: नाभा। पंजाब में नशे का कारोबार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। नशा तस्करों के कारोबार के चलते पंजाब के युवा नशे की लत में बुरी तरह से फंसते जा रहे हैं। कई युवा तो इस नशे की ओवरडोज के चलते अपनी जान तक गंवा दे रहे हैं। तो कोई ऐसे ही नशे की हालत में बेसूध होकर घूम रहे हैं।

Read more: MP News: पापा को गिरफ्तार कर लो…. शिकायत करने थाने पहुंच गई दो मासूम बहनें, जाने वजह

अभी हाल ही में एक और ताजा मामला पंजाब के नाभा का सामने आया है जहां पर एक युवक साइकिल पर सवार होकर बिना कपड़ों से मार्किट में घूम रहा था।

मौजूदा लोगों की माने तो नौजवान नशे की हालत में इस कदर चूर था की वह अपना नाम भी तीन बार बदल बदल कर बता रहा था, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने सरकार को इस पर लगाम लगाने को कहा।

Read more: खुशखबरी! बिना ब्याज के किसान ले सकेंगे 3 लाख तक का लोन, इस राज्य सरकार ने लिया फैसला 

Video of middle street drug addict goes viral: बीते दिनों एक और मामला सामने आया था, जहां एक युवक नशे की हालत में गंदे नाले में गिरते देखा गया था जिसके बाद मोहल्ले के लोगों ने उसे गंदे नाले से खींचकर साफ किया और उसे उसके घर पहुंचाया।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers