Uncle raped his own niece: लुधियाना। पंजाब के जिले लुधियाना से कलयुगी चाचा द्वारा अपनी भतीजी के साथ दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। जमालपुर थाने की पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई करते हुए नाबालिग पीड़िता की मां के बयान पर आरोपी चाचा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जांच अधिकारी बरिंदरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस में दर्ज बयान में 12 वर्षीय नाबालिग की मां ने कहा कि 9 अप्रैल को वह अपनी बेटी को अपने देवर मदन (23) पुत्र राम कुमार के पास छोड़ और अन्य बच्चों और पति के साथ यू.पी. अपने ससुराल गए थे।
Uncle raped his own niece: जब वे वापस लौटे तो उसकी नाबालिग लड़की ने रोते हुए अपनी मां को बताया कि 14 अप्रैल को शाम करीब 4 बजे उसके चाचा मदन ने उसे डरा धमका कर जबरन घिनौनी हरकत की और फिर खुद घर से कहीं चला गया।
जांच अधिकारी बरिंदरजीत ने बताया कि आरोपी मदन एक फैक्टरी में काम करता है। पुलिस ने मदन के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।