Transfer of IAS and IFS officers in Punjab

Transfer : IAS और IFS अफसरों के हुए बंपर तबादले, मिली नवीन पदस्थापना, सूची जारी

Transfer of IAS and IFS officers in Punjab : 12 आईएएस और एक आईएफएस अधिकारी के तबादला व नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।

Edited By :  
Modified Date: April 15, 2023 / 08:38 AM IST
,
Published Date: April 15, 2023 8:38 am IST

Transfer of IAS and IFS officers in Punjab : चंडीगढ़। देश में तबादलों का दौर निरंतर ही जारी है। प्रतिदिन कई राज्यों में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के तबादले किए जा रहे है। इसी बीच पंजाब सरकार ने गुरुवार को तत्काल प्रभाव से 12 आईएएस और एक आईएफएस अधिकारी के तबादला व नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।

read more :MP Congress : ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की तर्ज पर कांग्रेस की ‘परिवर्तन पद यात्रा’ आज से शुरू, प्रथम चरण में 15 जिलों को करेगी कवर 

 

Transfer of IAS and IFS officers in Punjab : इस आदेश के तहत आईएफएस अधिकारी एसपी आनंद कुमार को विशेष सचिव खेल एवं युवा सेवाएं नियुक्त किया गया है, जबकि आईएएस अधिकारियों में सर्वजीत सिंह को एडीशनल चीफ सेक्रेटरी खेल एवं युवा सेवाएंए राजी पी. श्रीवास्तव को एडीशनल चीफ सेक्रेटरी स्वतंत्रता सेनानी के पद पर बनाए रखते हुए एडीशनल चीफ सेक्रेटरी सामाजिक सुरक्षा महिला एवं बाल विकास का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

read more :खाई में गिरी यात्री बस, 13 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा लोग घायल, रेस्क्यू अभियान जारी 

 

राखी गुप्ता भंडारी को प्रिंसीपल सेक्रेटरी संसदीय मामले, राहुल तिवारी को सचिव साइंस टेक्नोलॉजी एंड कोआर्डिनेशन, कुमार राहुल के सचिव सामान्य प्रशासन व समन्वय लगाते हुए सचिव रोजगार उत्पत्ति व प्रशिक्षण और सचिव प्रसोनल और सचिव विजिलेंस का अतिरिक्त प्रभार, इंदू मल्होत्रा को सचिव वन एवं वन्य जीव के पद पर बनाए रखते हुए सचिव पंजाब राज्य सूचना आयोग और कमिश्नर रूपनगर डिविजन का अतिरिक्त प्रभार, रवि भगत को मुख्यमंत्री के स्पेशल प्रिंसीपल सेक्रेटरी के पद पर बनाए रखते हुए मुख्य कार्यकारी एनर्जी डिवेलपमेंट एजेंसी का अतिरिक्त प्रभार, मनजीत सिंह की सेवाएं उद्योग एवं कामर्स विभाग को सौंपते हुए मैनेजिंग डायरेक्टर पंजाब स्माल इंडस्ट्रीज एंड एक्सपोर्ट के पद पर नियुक्ति के साथ सचिव फूड प्रोसेसिंग, मिशन निदेशक फूड प्रोसेसिंग का अतिरिक्त प्रभार दिया।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 
Flowers