Earth shook in Singrauli district of Madhya Pradesh
Earthquake in Punjab : चंडीगढ़। भारत में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। मंगलवार को दिल्ली में भूकंप के झटकों के बाद आज पंजाब के रूपनगर में मंगलवार देर रात करीब 1 बजकर 13 मिनट पर धरती कांप उठी। भूकंप के झटके महसूस करते ही घरों में सो रहे लोगों की नींद टूट गई। कुछ अपने घरों से बाहर सड़क पर उतर आए।
Earthquake in Punjab : नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (एनसीएस) ने बताया कि पंजाब के रूपनगर में 3.2 तीव्रता का भूकंप आया। जिसकी गहराई 10 किमी थी। लोग अभी भी दहशत में हैं। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है। एनसीएस ने एक ट्वीट में कहा कि झटके लगभग 1:13 बजे आए और भूकंप की गहराई 10 किमी थी। ट्वीट में लिखा गया कि भूकंप की तीव्रता 3.2 दर्ज की गई है।
आपको बता दें कि मंगलवार शाम 6 बजकर 52 मिनट पर जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसके तीव्रता 3.5 रही। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NSC) के मुताबिक, भूकंप मंगलवार शाम 6.52 बजे आया था। भूकंप का केंद्र अयोध्या से 215 किमी उत्तर में 10 किमी की गहराई पर था।