Two days of national mourning: चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता प्रकाश सिंह बादल का 95 साल की उम्र में मंगलवार को निधन हो गया। वह मोहाली के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि बादल ने रात करीब आठ बजे अंतिम सांस ली। इस बीच, केंद्र सरकार ने राजकीय शोक की घोषणा की है।
Two days of national mourning: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के सम्मान में 26 और 27 अप्रैल को पूरे देश में दो-दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा गृह मंत्रालय की तरफ से जारी अधिसूचना में की गई है। बादल देश की राजनीति के सबसे बुजुर्ग नेता थे। उनके निधन पर केंद्र सरकार ने दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित कर दिया है, जिसमें दो दिन पूरे देश में लगा ध्वज आधा झुका दिया जाएगा। वहीं सभी आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। पंजाब में कल गुरुवार को सरकारी छुट्टी की घोषणा कर दी गई है।
ये भी पढ़ें- sex racket: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, होटल में दबिश देने पहुंची पुलिस, नजारा देख फटी रह गईं आंखें
ये भी पढ़ें- अतीक अहमद और उसके भाई के बारे में 2 युवकों ने सोशल मीडिया पर लिखी ऐसी बात, पुलिस ने किया गिरफ्तार