डिंडौरी (मप्र), एक जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में सोमवार को दो मंजिला निर्माणाधीन मकान गिरने से एक श्रमिक की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
गाड़ासरई पुलिस थाने के प्रभारी दुर्गा प्रसाद ने संवाददाताओं को बताया कि यह घटना मट्टा गांव में तड़के हुई और पुलिस को इसकी सूचना सुबह करीब पांच बजे मिली।
उन्होंने कहा, ‘‘सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मलबे में फंसे तीन श्रमिकों को बाहर निकाला।’’
अधिकारी ने बताया कि तीनों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनमें से एक की मौत हो गई।
एक स्थानीय निवासी ने बताया कि संभवत: बारिश के कारण मकान ढह गया।
पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
भाषा खारी सिम्मी
सिम्मी
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)