IND vs AUS WTC Final : नई दिल्ली। भारतीय टीम का 10 साल बाद फिर से आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत पर 209 रन से बड़ी जीत दर्ज कर टेस्ट चैंपियंस का खिताब अपने नाम कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 8 विकेट गंवाकर 270 रनों पर घोषित कर दी और भारत को जीत के लिए 444 रनों का लक्ष्य मिला।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम का बेहद खराब प्रदर्शन रहा और पूरी टीम 234 रनों पर ही सिमट गई। भारत ने आखिरी आईसीसी ट्रॉफी 2013 में महेंद्र सिंह की कप्तानी में जीती थी और जब भारत के पास फिर से चैंपियन बनने का मौका था तो टीम ने निराश कर दिया।
इस हार के बाद भारतीय फैंस का गुस्सा टीम इंडिया पर फूट पड़ा है। सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा, विराट कोहली सहित कई खिलाड़ियों को फैंस भला-बुरा सुना रहे हैं। किसी ने तो कमेंट्स में इंडिया टीम को कह दिया कि तुम लोग तो बस IPL खेलो। कोई विराट कोहली को अपशब्द कह रहा है, तो कोई रोहित शर्मा पर गुस्सा उतार रहा है।
OUT
or
NOT OUT ?#WTCFinals #ShubhamGill pic.twitter.com/bLEXxAgAmT— Kirti Azad (@KirtiAzaad) June 11, 2023
He should be the captain
— अकल Ball (@ananditgaurav) June 11, 2023
Abe @ImRo45 tu ek number ka waste fellow hai.
— India 🇮🇳 ( Baap of USA ) (@VJVicky539) June 11, 2023
Just facts
#WTCFinals#ICCWorldTestChampionship #ViratKohli
–#RohitSharma𓃵 #Pujara pic.twitter.com/dvDSJjlBay— vishal singh (@Sep19Vishal) June 11, 2023
Read more: बदल जाएगी इन राशि वालों की किस्मत, मिलेगी तरक्की और बनेंगे आय के नए स्त्रोत
IND vs AUS WTC Final : आपको बता दें कि 2019-2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले चक्र में भी टीम इंडिया ने फाइनल तक का सफर तय किया था। जहां, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने भारत को 8 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। इस बार सभी को टीम इंडिया से काफी उम्मीदें थी, मगर एक बार फिर वही हुआ और भारतीय टीम खिताबी जीत से चूक गई।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें