2. नमक और बेकिंग सोडे का इस्तेमाल.. बता दे कि यह दांतो को चमकाने का सबसे बढ़िया तरीका है। जी हां आप अपने दांतो को चमकाने के लिए इन दो चीजों का इस्तेमाल भी कर सकते है। इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में आधा चम्मच नमक और बेकिंग सोडा ले लीजिये। फिर इसमें थोड़ा सा पानी मिला लीजिये और इसका पेस्ट बना लीजिये।
3.बता दे कि पेस्ट बनाने के बाद आपको इस पेस्ट से अपने दांतो की अच्छी तरह से मसाज करनी है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इससे आपके दांतो पर जमी हुई पीली परत एकदम साफ़ हो जाएगी। जी हां इससे आपके दांत पहले की तरह चमकने लगेंगे। हालांकि इस बात का ध्यान रखे कि बेकिंग सोडा या नमक की अधिक मात्रा न ले। वरना इससे आपके दांतो को नुक्सान भी हो सकता है।
4.हमें यकीन है कि इन नुस्खों को आजमाने के बाद आपकी पीले दांतो की परेशानी हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी। इसके साथ ही आपकी प्यारी सी मुस्कान भी बनी रहेगी। अब यूँ तो आपने अपने दांतो को साफ करने के लिए कई तरह के नुस्खे आजमाएं होंगे। तो एक बार इन नुस्खों को भी आजमा कर देख लीजिये।
5.वो कहते है न कि जब तक हम किसी चीज का इस्तेमाल नहीं करते। तब तक हमें उसके फायदों के बारे में पता नहीं चलता। इसलिए अगर आप सच में अपने पीले दांतो से छुटकारा पाना चाहते है। तो एक बार इन चीजों का इस्तेमाल करके जरूर देखे. बरहलाल हम उम्मीद करते है कि इससे आपके दांतो की चमक वापिस आ जाएगी।
6.सेब का सिरका(एप्पल सिडर विनेगर) आपके दांतों का पीलापन हटाकर, आपको सफेद और चमकदार मुस्कान दे सकता है। बस लगभग एक कप पानी में आधा चम्मच सेब का सिरका लें और अपने टूथब्रश की सहायता से दांतों पर इससे तब तक ब्रश करें, जब तक आपके दांत पूरी तरह से साफ न हो जाएं। दांतों के दाग हटने के साथ ही धीरे-धीरे आपके दांतों पर चमक भी आ जाएगी।
7.नींबू के रस में नमक और थोड़ा सा सरसों का तेल मिलाएं और अब ब्रश की सहायता से दांतों को इससे ब्रश करें। दांतों में चमक लाने का यह बहुत ही पुराना और कामयाब तरीका है।केले के छिलके के अंदर के हिस्से को दांतों पर रगड़ें और बाद में गुनगुने पानी से कुल्ला कर लें। दांतों का पीलापन कम धीरे-धीरे कम होने लगेगा
8.सेब का सिरका इस्तेमाल करते समय बॉटल को अच्छी तरह से हिलाएं, तभी इस्तेमाल करें। बगैर पानी में घोले इसका इस्तेमाल करना हानिकारक हो सकता है। क्योंकि यह प्राकृतिक अम्ल है। यानी यह एसिडिक नेचर का है। इसका अत्यधिक प्रयोग करने से बचें और दिन में एक बार से ज्यादा इसका इस्तेमाल न करें।
1.तुलसी के पत्तो का करे इस्तेमाल.. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि तुलसी के पत्ते दांतो के पीलेपन को दूर करने में काफी सहायक सिद्ध होते है। इसके लिए तुलसी के सूखे हुए पत्ते और संतरे के सूखे हुए छिलके ले लीजिये। फिर इन दोनों को मिला कर इनका चूर्ण बना लीजिये। बता दे कि आपको हर रोज इस चूर्ण से अपने दांतो की मसाज करनी है। इससे आपके दांतो का पीलापन सच में गायब हो जाएगा।
how to make tooth white and remove yellowness