इसके बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP डालें करके अपनी प्रक्रिया की पुष्टि करें।
आप सीधे https://www.myvi.in/new-connection/choose-your-fancy-mobile-numbers-online लिंक पर भी जा सकते है।
इसके बाद स्क्रीन पर मांगी गई जानकारी देनी होगी और प्रीपेड या पोस्टपेड कनेक्शन में से किसी एक को चुनना होगा।
अन्य डिटेल्स भरने के बाद अपना अभी जहां आप रहते है वह का पता भी भरना होगा ।
आप मुफ्त या प्रीमियम नंबरों के बीच में से भी चुनाव कर सकते है या आपको अन्य प्रीमियम नंबरों के लिए 500 रुपये का भुगतान करना होगा।
Choose-Your-New-VIP-Number-and-Get-It-Delivered-Directly-To-Your-Home-1
पेमेंट की प्रक्रिया को पूरा करें।
यहां NEW कनेक्शन सेक्शन पर क्लिक करने के बाद आप VIP नंबर चुन सकेंगे।
इसके बाद VIP नंबर सीधे आपके दरवाजे पर पहुंचा दिया जाएगा।
इसके बाद आप जो VI फैंसी नंबर चाहते है उसे सर्च कर सकते है या फिर VIद्वारा उपलब्ध कराए गए नंबरों में से एक को चुनें।
नए फीचर का फायदा उठाने के लिए सबसे पहले आपको VI की वेबसाइट पर जाना होगा।
Free VIP phone number