मिनी स्कर्ट में ऑरेंज शेड के फ्लोरल प्रिंट्स के साथ फ्रंट पर पॉकेट डिटेल थी। दोनों तरफ पॉकेट्स के साथ उसमें सिल्वर बटन्स लगे थे और वह इस आउटफिट में अपने टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट करती दिख रही थी। तेजस्वी ने अपने इस लुक के साथ वाइट स्नीकर्स पहने थे और हेवी मेकअप से अपने लुक को कम्पलीट किया था।
तेजस्वी ने जिस ब्लू कलर के को-आर्ड सेट को कैरी किया था, उसमें उनकी क्रॉप शर्ट में कॉलर डिटेल के साथ सिल्वर बटन्स बहुत ही प्यारे लग रहे थे। इस शर्ट टॉप में पफी हाफ स्लीव्स दी गई थीं और उन्होंने इसे मैचिंग मिनी स्कर्ट के साथ पहना था।
हसीना ने ब्लू कलर के फ्लोरल प्रिंट वाले कपड़े पहने हुए थे और वह एकदम बच्ची सी लग रही थीं। उनका यह लुक बहुत ही सिंपल था और हर किसी का ध्यान खींचने का काम कर रहा था।
वहीं हसीना का स्टाइल भी हमेशा सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहता है। ऐसा ही कुछ रिसेन्टली भी देखने को मिला, जब वह सुंदर से कपड़ों में देर रात स्पॉट हुईं और अपनी किलर स्माइल से हर किसी का दिल जीत लिया।
टीवी के पॉपुलर सीरियल नागिन 6 और बिग बॉस 15 विनर से सभी की चहेती बनने वाली तेजस्वी प्रकाश अक्सर ही पैपराजी के कैमरे में कैद हो जाती हैं और इस दौरान उनका चुलबुलापन लोगों को बेहद पसंद आता है।
तेजस्वी प्रकाश का एक लुक सामने आया है, जिसमें वह क्यूट बच्ची की तरह लग रही हैं। उन्होंने छोटी सी स्कर्ट और टॉप पहना हुआ है, जो उन्हें बहुत ही सुंदर लुक दे रहा था। आप भी उनके इस लुक पर फिदा होने से खुद को रोक नहीं पाएंगे।
This actress was seen blooming